Sara Ali Khan की मां Amrita Singh संभालती हैं उनका फाइनेंसेस, बताया- जेब खर्च तो छोड़िए, मैं खुद टिकट भी बुक नहीं कर सकती
एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने खर्चों को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और उनकी मम्मी अमृता सिंह अब भी उनकी फाइनेंसेस संभालती हैं.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने खर्चों को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं और उनकी मम्मी अमृता सिंह अब भी उनकी फाइनेंसेस संभालती हैं.
सारा का खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि उनके अकाउंट से लेकर उनके हर छोटे-बड़े खर्चे पर मम्मी की नजर रहती है. सारा ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे पता होता है कि पैसा कहां खर्च करना है. मैं बेवजह पैसे उड़ाने में यकीन नहीं रखती, लेकिन हां, थोड़ा बहुत खर्च तो बनता है. क्यों नहीं? मुझे ट्रैवलिंग बहुत पसंद है, इसलिए मैं उसके लिए पैसे बचाती हूं. मेरे पास हर्मेस का बैग नहीं है, मम्मी के पास है और मैं उनसे उधार लेती हूं. मुझे चीजों में यूटिलिटी दिखनी चाहिए.
OTP भी मम्मी के फोन पर आता है
सारा ने हंसते हुए कहा- मुझे सीख मिली है कि छोटी-छोटी चीजों में अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करना चाहिए. मेरी मम्मी पूरी तरह से मेरा पैसा संभालती हैं. मेरा अकाउंट उनके फोन से जुड़ा हुआ है, मेरे OTPs भी उन्हीं के पास आते हैं. जेब खर्च तो छोड़िए, मैं खुद से टिकट भी बुक नहीं कर सकती. मुझे मम्मी से पूछना पड़ता है, मम्मा, OTP भेज दो?’ उन्हें हमेशा पता होता है कि मैं कहां हूं और अगर कोई छोटी-मोटी गड़बड़ हो भी जाए, तो इंस्टाग्राम सबकुछ खोलकर रख देता है.
सारा अली खान का फिल्मी सफर
सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सिंबा, लव आज कल और कूली नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स थी. अब सारा अगली बार अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी, जो 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में अनुपम खेर, कोंकणा सेन, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदारों में हैं.