फैशनेबल अवतार में नजर आईं Sara Ali Khan, फेदर ड्रेस में ढाया कहर

एक्ट्रेस सारा अली खान ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें. नए लुक में यूं ढा रही हैं कहर.;

Update: 2024-06-13 13:53 GMT

सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपने नए लुक शेयर करती रहती हैं. साथ ही अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी इसी प्लेटफॉर्म से अपडेट देती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की है, जिसमें वो फेदर ड्रेस में कैमरे के सामने कातिलाना पोज देती दिखाई दे रही हैं. इस फोटोशूट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनके नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.

सारा अली खान ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, They say- Birds of a feather flock. Together. I feel don’t be a bird, don’t just flock . Ride solo and be your own rock. Cut the crap just say block . Happy weekend time to walk to talk . साथ ही कई सारी इमोजी में शेयर की है. इस लुक के साथ सारा ने मेकअप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करते हुए इसे सिंपल रखा. फैंस उनकी तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. इस स्टलिंग लुक को देख फैंस के दिलों में छुरियां चल रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कॉकटेल में सारा अली खान को दीपिका पादुकोण की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबर सामने आईं है कि सारा और अनन्या पांडे फिल्म कॉकटेल 2 में साथ नजर आएंगे.

Tags:    

Similar News