Shahid Kapoor- Mira Rajput को घर बैठे मिलेंगे 20 लाख, किराये पर दिया अपना आलीशान बंगला

शाहिद कपूर ना सिर्फ इंडस्ट्री के स्टार्स में शुमार हैं बल्कि वो कई लग्जरी प्रॉपर्टीज के मालिक भी हैं. जिनसे हर महीने एक्टर तगड़ी कमाई करते हैं.;

Update: 2024-11-14 08:43 GMT

बॉलीवुड एक्टर्स मुंबई में अपना आशियाना बनाते हैं और साथ ही कई ऐसी प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट करते हैं जिसे बाद में या तो वो बेच भेज देते हैं या फिर किराए पर दे देते हैं. पिछले साल अपने जुहू वाले घर को शाहिद कपूर ने कार्तिक आर्यन को रेंट पर घर दिया था और शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत ने अब थ्री सिक्सटी वेस्ट, वर्ली वाले अपने आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को पांच साल तक 20 लाख रुपये हर महीने घर बैठे मिलेंगे.

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपना मुंबई के वरली अपार्टमेंट किराये पर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर का ये 501 स्क्वेयर मीटर एरिया वाले इस घर में तीन डेडीकेटेड पार्किंग भी मौजूद हैं. थ्री सिक्सटी वेस्ट 42वीं और 43वीं मंजिल पर डुप्लेक्स में बना हुआ है. इसी साल उन्होंने इसी टावर में 59 करोड़ रुपये में कपल ने एक और फ्लैट खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये अपार्टमेंट 24वीं मंजिल पर है और 6,176 वर्ग फुट में फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तीन कार पार्किंग स्पेस वाला अपार्टमेंट को भी किराए पर दिया है.

शाहिद और मीरा कपूर ने मई 2024 में ये घर 58.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. शाहिद और मीरा इस घर के ज्वाइंट ऑनर्स हैं. थ्री सिक्स्टी वेस्ट वरली इलाके के सबसे पॉश रिहायशी प्रोजेक्ट्स में है. इस प्रोजेक्ट में 4 और 5 बीएचके लग्जरी अपार्टमेंट्स रेडी टू मूव इन हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कपल की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक जानी-मानी लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर भी हैं.

Similar News