71वें नेशनल अवॉर्ड्स: शाहरुख खान को पहली बार मिला राष्ट्रीय सम्मान

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को भी सम्मान मिला. एआर रहमान और काजोल ने बधाई दी.;

Update: 2025-08-02 11:27 GMT
National Award Winners

1 अगस्त की शाम 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा की गई. इस मौके पर पूरे बॉलीवुड में जश्न का माहौल है. बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल कैटेगरी में शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सम्मानित किया गया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए मिला. बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को दिया गया.

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान के लिए ये अवॉर्ड बेहद खास है क्योंकि उन्होंने 33 साल के शानदार करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता. उन्होंने यह सम्मान विक्रांत मैसी के साथ साझा किया. घोषणा के तुरंत बाद शाहरुख ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस, डायरेक्टर्स और परिवार को धन्यवाद दिया. संगीतकार एआर रहमान, जो खुद सात बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर शाहरुख को बधाई दी. उन्होंने लिखा— “लीजेंड बधाई.”

काजोल का शाहरुख और करण जौहर के लिए प्यार

काजोल ने शाहरुख खान के साथ-साथ रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी बधाई दी. करण की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और इसके गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला. काजोल ने लिखा, “मनोरंजन में हर जगह आपका नाम लिखा है! बधाई.”

शाहरुख के लिए उन्होंने कहा—, “आपकी बड़ी जीत के लिए बधाई.”

रिद्धि डोगरा ने जताई खुशी

‘जवान’ में शाहरुख की मुंहबोली मां का किरदार निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, “सबसे अच्छी खबर। बेहतरीन फिल्म. अपने जवान बेटे की नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है. शाहरुख खान आपको, एटली सर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई, ढेर सारा प्यार!!!

Tags:    

Similar News