Shahrukh- Amitabh से बड़ा था इस सुपरस्टार का स्टारडम, 50 ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर हिला दी थी इंडस्ट्री

हिंदी सिनेमा में इस अभिनेता का स्टारडम अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत और कई बड़े सितारों से बड़ा था. क्या आपको पता है उस अभिनेता का नाम?;

Update: 2024-11-14 03:33 GMT

बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री के कलाकार न केवल ग्लैमर दुनिया का आनंद लेते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, रजनीकांत, कमल हासन ने बार-बार बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों को अपना फैन बनाया था. क्या आपको पता हैं कि इतना स्टारडम हासिल करने वाला ये सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कई बड़े सितारे से भी एक बड़ा था. जी हां, आपने सही पढ़ा इस स्टार ने 700 फिल्मों और 50 ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. यहां तक कि उन्होंने 40 डबल रोल भी किए है. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कौन है?

जी हां, हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार प्रेम नजीर की जो 50 के दशक में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने में कामयाब रहे. वो मलयालम सिनेमा का एक बड़ा नाम लेकर आए थे और हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था. प्रेम नजीर ने सबसे ज्यादा फिल्में की, सबसे ज्यादा डबल रोल निभाएं और एक ही एक्ट्रेस के साथ लगभग 130 फिल्में करके एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वो एक साल में 39 फिल्में करने में कामयाब रहे और अपने अभिनय कौशल से फैंस को चौंका दिया.

वही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की 60 से भी कम सफल फिल्में हैं और उनमें से 10 ब्लॉकबस्टर हैं. हालांकि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के नाम 80 हिट और एक दर्जन से ज्यादा ब्लॉकबस्टर हैं. जबकि बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने 10 ब्लॉकबस्टर समेत 34 हिट फिल्में दी हैं और आमिर खान ने 6 ब्लॉकबस्टर समेत 20 हिट फिल्में दी हैं. वही प्रेम जैर ने 50 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और 700 से अधिक फिल्मों में काम किया और उनका नाम लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.

प्रेम नजीर ने 85 एक्ट्रेस के साथ काम भी किया है. उन्होंने 130 फिल्मों में एक्ट्रेस शीला के साथ स्क्रीन भी शेयर की. खैर शीला को उनका लकी चार्म माना जाता था. प्रेम नजीर ने 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल और तीन फिल्मों में तीन भूमिकाएं निभाईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेम एक ऐसे अभिनेता थे जो अपनी कोई भी फिल्म फ्लॉप होने पर निर्माता से दूसरी फिल्म शुरू करने के लिए कहते थे. फिर वो अपने बिजी शेड्यूल से डेट निकालकर प्रोड्यूसर की फिल्में करते थे ताकि उनके घाटे की भरपाई हो सके.

Tags:    

Similar News