शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, करणवीर मेहरा ने फैन्स से की खास अपील
शहनाज गिल तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती. करणवीर मेहरा ने फैन्स से जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की.;
फैंस की फेवरेट और 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैन्स लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं. शहनाज की तबीयत खराब होने की जानकारी सबसे पहले उनके भाई शहबाज बदेशा ने दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें शहनाज हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही थीं. तस्वीर देखकर साफ था कि शहनाज को ड्रिप (कैनुला) लगाया गया है. हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें क्या हुआ है.
करणवीर मेहरा पहुंचे अस्पताल
शहनाज की हालत जानने के लिए एक्टर करणवीर मेहरा भी हॉस्पिटल पहुंचे. करणवीर ने शहनाज से मुलाकात के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने फैन्स से अपील की कि वे शहनाज के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें. करणवीर ने लिखा "हमें आप सभी से बस यही चाहिए कि आप दिल से दुआ करें कि ये लड़की जल्द से जल्द पूरी एनर्जी के साथ ठीक हो जाए."
वीडियो कॉल पर नजर आईं शहनाज
करणवीर ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें शहनाज हंसते हुए नजर आईं. उन्होंने अपना चेहरा हाथों से ढकने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ में लगा कैनुला साफ दिखाई दे रहा था. वीडियो में शहनाज ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हंसा रहा है मुझे." करणवीर ने वीडियो में ये भी कहा कि शहनाज जल्दी ठीक होंगी और उसके बाद दोनों साथ में पार्टी करेंगे. इस बातचीत ने फैंस को थोड़ा रिलैक्स किया, क्योंकि उनकी प्यारी शहनाज हंसते हुए नजर आ रही थीं.
फैंस में चिंता और दुआएं
शहनाज की हेल्थ को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह #ShehnaazGill ट्रेंड कर रहा है. लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर शहनाज गिल
शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी. शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैंस के दिल जीत लिए थे. बिग बॉस के बाद शहनाज ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. वे हाल ही में फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आईं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
करणवीर मेहरा की बात करें तो…
करणवीर मेहरा, जिन्होंने शहनाज को देखने अस्पताल पहुंचे, हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर बने. उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि 50 लाख रुपये का इनाम भी हासिल किया. करणवीर और शहनाज दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री में काफी चर्चित है.
क्या हुआ शहनाज को?
अभी तक डॉक्टरों की ओर से शहनाज की बीमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि ये थकान या ओवरवर्क के कारण हो सकता है.