Shraddha Kapoor ने स्त्री 2 की सफलता के बाद किराए पर लिया आलीशान अपार्टमेंट, चुकाएंगी इतनी मोटी रकम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 स्टार श्रद्धा कपूर ने जुहू में एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर लिया है और हर महीने वो इस घर के लिए मोटी रकम चुकाएंगी.;

Update: 2024-12-03 09:11 GMT

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं. इस साल की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर ने मुंबई के जुहू में 6 लाख रुपये हर महीने पर एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है. ये अपार्टमेंट 3928.86 वर्ग फीट में फैला हुआ है. ये अपार्टमेंट उन्होंने एक साल के लिए लीज पर लिया है, जिसमें श्रद्धा कपूर ने पूरे साल का एडवांस किराया 72 लाख रुपये जमा किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोपर्टी में चार पार्किंग भी है. बॉलीवुड हस्तियों के लिए जुहू, बांद्रा या पाली हिल जैसे इलाकों में महंगे घर किराए पर लेना कोई आसान बात नहीं है. किराये पर लेने से उन्हें ऐसे घर चुनने की सुविधा मिलती है जो उनको सुंदर सी व्यू के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीज समझौता 16 अक्टूबर को पंजीकृत हुआ. इस लेन-देन में 36,000 रुपये का स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपये की पंजीकरण फीस भी चुकाई गई है.

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर और इमरान खान समेत कई सितारों ने इसी तरह मुंबई में लक्जरी प्रोपर्टी खरीदी हुई है. वर्क फ्रंट की बाते करें तो फिल्म स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. अमर कौशिक की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से ये फिल्म सजी थी. जिसमे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. अब ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म की सफलता को देखते हुए अमर कौशिक स्त्री 3 बनाएंगे.

Tags:    

Similar News