Sidharth Malhotra- Kiara Advani के घर आई नन्हीं परी, बॉलीवुड के पावर कपल बने माता-पिता
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #BabyMalhotra और #KiaraSidharthBaby ट्रेंड करने लगे.;
बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता-पिता बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है और इस खुशखबरी से फैंस बेहद उत्साहित हैं. कियारा आडवाणी ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. मां-बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #BabyMalhotra और #KiaraSidharthBaby ट्रेंड करने लगे.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट भी था बेहद खास
सिद्धार्थ और कियारा ने 28 फरवरी 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. दोनों ने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो बेबी सॉक्स पकड़े नजर आए थे. पोस्ट का कैप्शन था, The greatest gift of our lives coming soon. ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई थी और फैंस ने इस कपल को बधाइयों से भर दिया था.
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शेरशाह’ से. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा, और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के करीब आ गए. बीच में इनके ब्रेकअप की भी खबरें आई, लेकिन 2023 में इन्होंने सभी अफवाहों को गलत साबित करते हुए रॉयल वेडिंग कर ली. आज ये जोड़ी बॉलीवुड के पावर कपल्स में गिनी जाती है.
कियारा का जलवा बरकरार
कियारा आडवाणी को हाल ही में राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में देखा गया था, जो एक एक्शन-ड्रामा थ्रिलर थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब कियारा ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी, जो कि आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इस फिल्म में कियारा के साथ होंगे हृतिक रोशन और एनटीआर जूनियर. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और ये हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जैसे ही कियारा और सिद्धार्थ के माता-पिता बनने की खबर सामने आई. बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी. सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, Congratulations to the most beautiful couple!, Welcome little princess 💕, This is the cutest news of the year!. इन दोनों की कैमिस्ट्री और प्यार को देखकर फैंस इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक नई भूमिका में हैं. इन दोनों का प्यार, शादी और अब पैरेंटहुड तक का सफर बेहद खूबसूरत रहा है. अब जब इनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आ गया है, तो फैंस को इनकी फैमिली मोमेंट्स देखने का बेसब्री से इंतजार है. बधाई हो सिद्धार्थ और कियारा – आप दोनों की नन्हीं परी को ढेर सारा प्यार.