Sikandar का नया गाना Hum Aapke Bina हुआ रिलीज, Salman Khan- Rashmika Mandanna की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

हम आपके बिना आने वाली फिल्म सिकंदर का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.;

Update: 2025-03-29 09:21 GMT

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना रिलीज हो चुका है. इस रोमांटिक गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इसके ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है. अब इस फिल्म का नया रोमांटिक ट्रैक हम आपके बिना रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जोड़ी दिल जीत रही है.

गाने के वीडियो में सलमान और रश्मिका के बीच प्यार भरे, हल्के-फुल्के और रोमांटिक पलों को खूबसूरती से दिखाया गया है. इस गाने पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूज़र ने लिखा, सलमान खान- अरिजीत सिंह गूजबंप्स. वहीं, दूसरे फैन ने कहा, क्या जबरदस्त केमिस्ट्री है दोनों की. अब तो सिकंदर देखने की बेताबी बढ़ गई है. एक ने लिखा, अब और इंतजार नहीं होता. ये गाना दिल छू लेने वाला है. वहीं एक ने तारीफ में कहा, मेगा म्यूजिकल स्टॉर्म. सलमान का स्वैग रश्मिका की ग्रेस और अरिजीत की जादुई आवाज प्रीतम के धांसू बीट्स बॉलीवुड का सबसे धमाकेदार कॉम्बो. कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी.

इससे पहले सिकंदर के कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं. जोहरा जबीन ईद स्पेशल डांस नंबर, बम बम भोले होली सॉन्ग, सिकंदर नाचे एनर्जेटिक ट्रैक. सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म गजनी फेम डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास के साथ सलमान की पहली कोलैबोरेशन है, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ईद के मौके पर धमाकेदार एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सिकंदर आपको एक्शन और रोमांस का बेहतरीन अनुभव देने वाली है.

Tags:    

Similar News