वर्ल्ड कप जीत के बाद शादी की तैयारी में स्मृति मंधाना, बनेंगी पलाश मुच्छल की दुल्हन!
वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से शादी करने जा रही हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारत को गर्व से भर दिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब स्मृति मंधाना अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति जल्द ही बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं. ये शादी नवंबर 2025 में महाराष्ट्र के सांगली में बड़े धूमधाम से होगी.
वर्ल्ड कप विनर अब बनने जा रही हैं दुल्हनिया
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर जहां स्मृति की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं उनके निजी जीवन से जुड़ी खबर ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, 20 नवंबर 2025 को स्मृति और पलाश सात फेरे लेंगे. दोनों का रिश्ता अब दो साल पुराना है और 2024 में इन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक किया था. बहुत से लोगों के लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल सिर्फ एक म्यूजिक कंपोजर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. पलाश ने कई हिंदी फिल्मों में हिट गाने दिए हैं और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल देश की जानी-मानी सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों तक में अपनी आवाज दी है. उनके जीजा मिथुन भी एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर हैं, जिनके गाने तेरा बन जाऊंगा और हममारियां अधूरी कहानी अब भी लोगों के दिलों में बसते हैं.
पलाश मुच्छल की नेटवर्थ और बॉलीवुड कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि उनकी बहन पलक मुच्छल की नेटवर्थ 20 से 50 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. संगीत की इस फैमिली से जुड़ने जा रहीं स्मृति मंधाना अब न सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड की स्टार हैं, बल्कि बॉलीवुड से भी उनका खूबसूरत रिश्ता जुड़ने वाला है.
कैसे हुई मुलाकात स्मृति और पलाश की?
स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात reportedly 2022 में एक क्रिकेट इवेंट के दौरान हुई थी, जहां दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया, जिसके बाद फैंस ने उन्हें “क्रिकेट-म्यूजिक का सबसे प्यारा कपल” कहना शुरू कर दिया.
सांगली में होगी शादी, होगी शाही सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी सांगली (महाराष्ट्र) में होगी. वहीं जहां स्मृति का बचपन बीता और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. सेरेमनी में करीबी दोस्त, परिवार और कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को बुलाया जाएगा. फिलहाल इस शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. स्मृति की वर्ल्ड कप जीत के बाद पलाश मुच्छल और पलक मुच्छल दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. पलक ने लिखा, हमारी स्मृति ने न सिर्फ वर्ल्ड कप जीता, बल्कि हमारे दिल भी जीत लिए. वहीं पलाश ने लिखा, अब मैदान से मंडप तक का सफर शुरू होने वाला है.
फैंस बोले – क्रिकेट और म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!
सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, वर्ल्ड कप विनर बहू, बॉलीवुड ससुराल क्या बात है. वहीं दूसरे ने कहा, क्रिकेट और म्यूजिक का सबसे रॉयल मेल. वर्ल्ड कप की जीत के बाद अब स्मृति मंधाना अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रही हैं. जहां उन्होंने क्रिकेट मैदान पर अपनी मेहनत और जुनून से इतिहास रचा, वहीं अब उनका जीवन बॉलीवुड के संगीत से रंगने वाला है. क्रिकेट की क्वीन और म्यूजिक के प्रिंस की ये जोड़ी भारत की अगली ड्रीम कपल स्टोरी बनने जा रही है.