भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना जल्द बनेगी ‘इंदौर की बहू’

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. घर लाइट्स से जगमगा उठा है और टीम इंडिया भी शादी में शामिल होने को एक्साइटेड है.

Update: 2025-11-19 10:15 GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना जल्द ही ‘इंदौर की बहू’ बनने वाली हैं. वो मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी करने जा रही हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और उनके घर की खूबसूरत सजावट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. उधर, पूरी टीम इंडिया भी स्मृति की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

घर लाइट्स से जगमगाया

स्मृति मंधाना के होमटाउन सांगली (महाराष्ट्र) में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गली-गली में रंग-बिरंगी लाइट्स सज गई हैं और पूरा इलाका त्योहार की तरह चमक रहा है. शादी की डेट 20 नवंबर बताई जा रही है और माना जा रहा है कि स्मृति की मेहंदी रस्म भी पूरी हो चुकी है. पलाश की सिंगर बहन पलक मुच्छल ने भी बताया कि पूरा परिवार बेहद उत्साहित है और तैयारियों में जुटा हुआ है.

शादी में दो इंडस्ट्रीज का मिलन

स्मृति और पलाश की शादी स्पोर्ट्स और म्यूजिक इंडस्ट्री के खूबसूरत संगम का मौका है. इस शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट—दोनों दुनिया के बड़े-बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं. दोनों काफी समय से रिश्ते में थे और finally अब वे अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. पलाश ने कुछ समय पहले ही कहा था. स्मृति इंदौर की बहू बनेंगी और अब यह सपना पूरा होने वाला है.

वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया का री-यूनियन

स्मृति की शादी ऐसे समय में हो रही है जब महिला क्रिकेट टीम पहले से ही वर्ल्ड कप जीत के जश्न में डूबी हुई है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए यह शादी एक री-यूनियन का परफेक्ट मौका बन गई है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, हम सब एक-दूसरे की कंपनी इतनी एंजॉय करते हैं कि जब दूर जाते हैं तो बस फिर से मिलने का इंतजार करते हैं. स्मृति की शादी में हम सब मिलेंगे और बहुत मजे करेंगे. उनके इस बयान से साफ है कि स्मृति की शादी सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए दोहरी खुशी का समारोह है.

हरमनप्रीत बोलीं, ‘शादी में खूब मस्ती करेंगे’

हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूरी टीम शादी में शामिल होने के लिए एक्साइटेड है. वो बोलीं “अब स्मृति की शादी होने वाली है और उम्मीद है कि हम सब वहीं मिलेंगे। साथ में गेट-टुगेदर करेंगे और बहुत मजे करेंगे. उनका ये बयान फैंस में भी उत्साह भर रहा है, क्योंकि स्मृति और हरमन की दोस्ती क्रिकेट दुनिया में काफी मशहूर है.

बिग फैट इंडियन वेडिंग की तरह होंगी रस्में

सांगली में तैयारियों की वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. घर पर झिलमिलाती लाइट्स, पूरे इलाके में हो रही सजावट, लोगों में उत्साह का माहौल और शादी की रस्में बेहद भव्य तरीके से होने वाली हैं. उनमें पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज भी शामिल होंगे.

फैंस भी हैं बेहद खुश

स्मृति मंधाना भारत की सबसे प्रिय और पॉपुलर महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनकी शादी की खबर सुनते ही फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. सो. इस हाई-प्रोफाइल शादी में इन इंडस्ट्रीज के कई बड़े नाम देखे जा सकते हैं. क्रिकेट, बॉलीवुड और म्यूजिक वर्ल्ड. क्योंकि मुच्छल परिवार का बॉलीवुड में बड़ा नाम है और स्मृति मंधाना का क्रिकेट में. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी इस साल के सबसे चर्चित सेलिब्रेशन में से एक बनने जा रही है. शादी की तैयारियां तेज हैं, टीम इंडिया खुश है और पूरा देश इस खास पल का इंतजार कर रहा है. 20 नवंबर को दोनों की जिंदगी एक नए सफर की शुरुआत होगी और फैंस इसका गवाह बनने के लिए पहले से तैयार हैं.

Tags:    

Similar News