Son of Sardaar 2: विजय राज को रिप्लेस करने के बाद Sanjay Mishra ने की खुलकर बात कहा: 'मेरे दिमाग के पीछे...'

संजय मिश्रा ने हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में विजय राज को रिप्लेस करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होने कहा कि ये फिल्म मैंने इसलिए की क्योंकि उन्हें अजय देवगन का फोन आया था.;

Update: 2024-10-22 07:20 GMT

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कई कारणों से सवालों के घेरे में आ गई है. आपको बता दें, इस फिल्म में सबसे पहले विजय राज एक अहम किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म को लेकर विजय राज काफी एक्साइड भी थे. लेकिन किन्ही कारण के चलते उन्हें हटा दिया गया था और उनकी जगह संजय मिश्रा को लिया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय मिश्रा ने इस किरदार को लेकर और विजय राज को रिप्लेस को लेकर खुलकर बात की.

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान संजय मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने आगे कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो ये सब बिजनेस का एक हिस्सा है. मैंने ये फिल्म इसलिए की क्योंकि उन्हें अजय देवगन का फोन आया था. अजय देवगन का नो एक कॉल बोर्ड पर आने और फिल्म में विजय राज की जगह लेने के लिए काफी था. उन्होंने देवगन को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि विजय की जगह लेना उनके लिए आसान नहीं था.

जॉली एलएलबी 2 के एक्टर ने राज की तारीफ करने का अवसर भी उठाया, जिसे आखिरी बार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था. उन्हें बेहतरीन एक्टर बताते हुए मिश्रा ने बताया कि, मेरे दिमाग के पीछे ये साफ रूप से चल रहा था कि मुझे अपना बेस्ट देना है सबसे अच्छा काम करना है. क्योंकि मैंने विजय जैसे अच्छे अभिनेता की जगह ले ली है. उन्होंने आगे कहा कि वो दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे. क्योंकि वो विजय और उनके काम के फैन भी हैं. इसने उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया ताकि वो दर्शकों या अजय को निराश न करें, जिन्होंने उन पर विश्वास दिखाया.

Tags:    

Similar News