Sonam Kapoor- Anand Ahuja ने मुंबई में 4780 लाख रुपये की खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मुंबई के काला घोड़ा इलाके की सबसे आलीशान प्रॉपर्टी अपन नाम की.;

Update: 2024-10-24 07:17 GMT
Sonam Kapoor- Anand Ahuja ने मुंबई में 4780 लाख रुपये की खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी
  • whatsapp icon

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की गिनती भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी कपल में होती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनल कपूर की कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पति आनंद करोड़पति बिजनेसमैन 4,000 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं. साल 2018 में शादी करने वाला ये कपल इन दिनों लंदन में रहता है, लेकिन अक्सर भारत में आते-जाते हैं. जहां उनके पास दिल्ली में 173 करोड़ रुपये का बंगला भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में आनंद के पिता हरीश आहूजा ने लंदन में 231 करोड़ रुपये की आलीशान हवेली खरीदी है. इस कपल ने अब अपने लगातार बढ़ते रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में मुंबई की एक और आलीशान संपत्ति अपने नाम की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने मुंबई के मशहूर म्यूजिक स्टोर रिदम हाउस को करीब 5.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 4780 लाख रुपये में खरीद लिया है. 3,600 वर्ग फुट में फैला रिदम हाउस ग्राउंड और मेजेनाइन फ्लोर पर फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी ने अपनी कंपनी फायरस्टार डायमंड से साल 2017 में इसके पिछले मालिकों, कर्मली परिवार से 32 करोड़ रुपये में रिदम हाउस खरीदा था, इसे एक लक्जरी शोरूम में बदलने की योजना थी.

बता दें कि आनंद आहूजा की कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस डील के बारे में हामी भरी है. मगर उन्होंने वेल्यू और डील से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया. मालूम हो, ये कंपनी आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट के अंदर ही आती है. साल 2017 की बात है जब नीरव मोदी ने इसे अपना नाम दिया. करमली परिवार से रिदम हाउस से उन्होंने इसे खरीदा था.

Tags:    

Similar News