ये सुपरस्टार है साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला एक्टर, कई को पछाड़ा

Googles Most Searched: गूगल पर साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं सेलेब्रिटीज की लिस्ट आ गई है. तीन सेलेब्स को इस लिस्ट में जगह मिल गई है.

Update: 2024-12-11 11:47 GMT

Most Searched Actor 2024: साल खत्म होने वाला है और अब एक रीकैप करने का समय आ गया है. इस साल रिलीज हुई कुछ सबसे बड़ी फिल्में और वेब शो. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़े सितारे भी अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहे. जैसा कि हम जल्द ही साल 2025 में एंट्री करने वाले हैं. वहीं साल 2024 में Google की सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट अब सामने आ गई है. किसी को आश्चर्य हो सकता है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और कई टॉप सितारे इस लिस्ट से बाहर होंगे. पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) की बड़े पैमाने पर रिलीज के साथ कोई उम्मीद कर सकता है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले सितारों में से एक होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है! तो कौन?

साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट में हॉलीवुड के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट में तीन भारतीय हस्तियां शामिल हैं. ये तीनों सितारे ऐश्वर्या राय (aishwarya rai), शाहरुख खान (Shahrukh khan) , अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) या किसी और की तरह सबसे ज्यादा चर्चा में नहीं हैं.

जानिए 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय सेलिब्रिटी कौन है?

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. वो दूसरे नंबर पर हैं. पहले कैट विलियम्स (Katt Williams) है. पवन कल्याण (Pawan Kalyan) जो न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने राजनीतिक करियर के लिए भी जाने जाते हैं, साल 2024 में Google पर दूसरे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटी थे. पवन कल्याण (Pawan Kalyan) सुपरस्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) के छोटे भाई हैं. उन्होंने साल 1996 में डेब्यू किया था और तब से वो लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. पवन कल्याण (Pawan Kalyan) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में बने हुए हैं. उनकी तीन बार शादी हो चुकी है. Google लिस्ट में कैट विलियम्स (Katt Williams), पवन कल्याण (Pawan Kalyan), एडम ब्रॉडी (Adam Brody), एला पर्नेल (Ella Purnell), हिना खान (Hina Khan), कीरन कल्किन (Kieran Culkin), टेरेंस हावर्ड(Terrence Howard), निम्रत कौर (Nimrat Kaur), सटन फोस्टर (Sutton Foster) और ब्रिगिट बूज़ो (Briggitte Bozzo) इन सभी के नाम शामिल है.

Tags:    

Similar News