स्टीव जिरवा ने जीती India Best Dancer Season 4 की ट्रॉफी, 15 लाख रुपए पाकर हुए खुश
Indias Best Dancer 4 को अपना विनर मिल गया है. जी हां, विनर की ट्रॉफी शिलांग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम किया. करिश्मा और कोरियोग्राफर गीता और टेरेंस ने अपने हाथों से उन्हें ट्रॉफी दी.;
तीन महीनों से इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का मुकाबला चल रहा था. इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को शिलांग के स्टीव जिरवा को अपना वीनर मिल गया है. ट्रॉफी और उनको एक नई कार घर ले जाने के अलावा उन्हें 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया. इस शो में देश भर के हर कोने से डांसर ने भाग लिया था. अब इस शो की ट्रॉफी शिलांग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम कर ली है. उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये राशि दी भी दी गई है. फिनाले में स्टीव ने हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना और आदित्य मालवीय को हराया था.
इंडियाज़ बेस्ट डांसर शो में बॉलीवुड की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने जज के रूप में डेब्यू किया था. वो जज पैनल में कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ दिखाई दी थीं. डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था. करिश्मा कपूर ने स्टीव के सफर के बारे में कहा कि जब से उन्होने पहली बार उनको देखा था तो वो उनके फेवरेट कंटेस्टेंट बन गए थे. उन्होंने आगे बताया कि स्टीव ने अपने डांस से स्टेज पर एक नया डांस स्टाइल बनाया. ये काफी टफ था. लेकिन उनकी जीत सच में काबिले तारीफ है. उन्होंने जो हासिल किया है उस पर हम सभी को गर्व है.
जीत के बाद स्टीव ने अपने सफर को याद करते हुए बताया कि भारत का बेस्ट डांसर जीतना मेरे लिए एक सपने जैसा था जो सच हो गया. ये सफर मेरे लिए नया कुछ सीखने और चुनौतियों से भरा हुआ था. मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया और मुझे जीत हासिल करवाई. ये जीत सिर्फ मेरी नहीं है, ये उन सभी के लिए है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.