Success Story: 7 बार हुईं असफल, लेकिन पहले ही प्रयास में बनीं IFS अधिकारी
वेंनम अनुप्रिया ने अपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी प्रयासों में अलग-अलग चरणों पर असफलता का सामना किया था.;
वेंनम अनुप्रिया ने अपने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के सभी प्रयासों में अलग-अलग चरणों पर असफलता का सामना किया, लेकिन जब उन्होंने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा दी, तो पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 73 हासिल कर ली. कहा जाता है कि किस्मत हर किसी के दरवाजे पर दस्तक देती है, लेकिन उसे पहचानना और सही समय पर उसका फायदा उठाना जरूरी होता है. ऐसा ही कुछ वेंनम अनुप्रिया के साथ हुआ.
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले से ताल्लुक रखने वाली अनुप्रिया ने बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना किया, जिसमें उनके पिता का असमय निधन भी शामिल था, लेकिन हर चुनौती के बाद वह और मजबूत बनकर उभरीं और अपने सपनों को साकार किया. अनुप्रिया हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहीं और 12वीं तक टॉपर रहीं, लेकिन पिता की मृत्यु ने उन्हें भावनात्मक रूप से कमजोर कर दिया. इसका असर उनकी उच्च शिक्षा पर पड़ा और वह कॉलेज प्रवेश परीक्षाओं में संघर्ष करने लगीं. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 2014 में बापटला इंजीनियरिंग कॉलेज से आईटी में बीटेक पूरा किया.
बीटेक के बाद उन्होंने डेढ़ साल तक प्राइवेट सेक्टर में काम किया, लेकिन 2017 में नौकरी छोड़कर पूरी तरह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. साल 2015 से 2021 के बीच उन्होंने 7 बार UPSC सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन हर बार किसी न किसी चरण में बाहर हो गईं. 2019 में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Mains) सिर्फ 1 नंबर से नहीं पास कर पाईं. फिर साल 2020 में जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी, उन्होंने अपनी तैयारी और तेज कर दी, लेकिन दुर्भाग्य से, CSAT परीक्षा में 0.05 अंक से फेल हो गईं.
अंतिम प्रयास में वो इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं, लेकिन अंतिम चयन से मात्र 4 अंक से चूक गईं. जब सब खत्म लग रहा था, तब आई नई उम्मीद. आखिरी प्रयास में असफल होने के बाद अनुप्रिया पूरी तरह टूट चुकी थीं. उन्हें लगने लगा था कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इसी बीच उनके एक मेंटर ने उन्हें IFS परीक्षा देने की सलाह दी. अनुप्रिया ने पहले कभी भारतीय वन सेवा (IFS) के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन इस सुझाव ने उनके अंदर एक नई उम्मीद जगा दी.
IFS परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता
नई उम्मीद के साथ अनुप्रिया ने दिल्ली में रहकर IFS परीक्षा की तैयारी शुरू की. साल 2023 में उन्होंने पहली बार IFS परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 73 के साथ चयनित हो गईं.