Sunny Deol ने तोडी चुप्पी, कहा- डर के दौरान शाहरुख खान से हुई थी अनबन
एक इंटरव्यू में जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या वो किसी मल्टी-स्टारर फिल्म में काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा- इतने सारे कलाकार हैं.;
सनी देओल और शाहरुख खान की 1993 की फिल्म डर भले ही सुपरहिट रही, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था. लंबे समय तक चली ठंडी जंग के बाद दोनों सितारों ने आखिरकार गदर 2 की सक्सेस पार्टी में गिले-शिकवे भुला दिए. अब फिर साथ काम करने की इच्छा जाहिर की औक हाल ही में एक इंटरव्यू में जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या वो किसी मल्टी-स्टारर फिल्म में काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा- इतने सारे कलाकार हैं. मैं किसी के साथ भी काम कर सकता हूं और हां, मैं शाहरुख खान के साथ भी काम करना चाहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि अब वो और शाहरुख दोनों ही इस पुराने मुद्दे से आगे बढ़ चुके हैं.
पुरानी अनबन पर क्या बोले सनी देओल?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अब भी शाहरुख या दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से नाराज हैं, तो सनी देओल ने जवाब दिया, मैं खास तौर पर नाराज नहीं था. जो भी हुआ वो उस वक्त की बात थी. उसके बाद सबको समझ आ गया कि सही क्या था और गलत क्या. अब उसे दोहराने का कोई मतलब नहीं, वरना आगे कैसे बढ़ेंगे? पहले कह चुके हैं डर करना एक गलती थी. सनी देओल ने पहले एक इंटरव्यू में डर को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव बताया था.
उन्होंने Filmfare को बताया था मैं झूठ और चालबाजियों से तंग आ गया था. एक बार स्विट्जरलैंड में शूट के दौरान मैं इतना गुस्से में था कि मैंने जबरदस्ती हाथ जेब में डाले और मेरी जीन्स फट गई. उन्होंने कहा था कि वो यश चोपड़ा के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने उनके साथ धोखा किया.
अब क्या कर रहे हैं सनी देओल?
इन दिनों सनी देओल अपनी नई एक्शन फिल्म Jaat को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसमें रंदीप हुड्डा, विनीत कुमार, राम्या कृष्णन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.