Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल का रॉयल अंदाज, घरवालों ने माना महारानी, सेवा में जुटे सभी सदस्य

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का नया अंदाज़ देखने को मिला. घरवाले उन्हें महारानी मानकर सेवा में जुट गए. जानें प्रोमो में क्या कुछ खास हुआ.

Update: 2025-09-23 11:39 GMT

बिग बॉस हमेशा से कंट्रोवर्सी और ड्रामा के लिए जाना जाता है. हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जो झगड़ों और स्ट्रैटजी से शो में अपनी पहचान बनाते हैं, लेकिन इस बार बिग बॉस 19 में एक ऐसी कंटेस्टेंट आई हैं, जिन्होंने अलग ही अंदाज से सुर्खियां बटोरी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं तान्या मित्तल की, जिन्हें शो के लेटेस्ट प्रोमो में घर की महारानी घोषित कर दिया गया है.

तान्या मित्तल शो की हाई-प्रोफाइल क्वीन

शो की शुरुआत से ही तान्या ने अपने रॉयल लाइफस्टाइल और अमीरी के किस्सों से सभी का ध्यान खींचा है. जहां बाकी कंटेस्टेंट झगड़ों और बहसों से स्पॉटलाइट में आते हैं, वहीं तान्या अपनी नजाकत और बोलने के अंदाज़ से चर्चा में रहती हैं. नए प्रोमो में तो उनका यह अंदाज और भी दिलचस्प हो गया. अब तो घर के सदस्य भी उन्हें महारानी मानकर उनकी सेवा में लग गए हैं.

महारानी के रूप में तान्या का रॉयल एंट्री

प्रोमो की शुरुआत शहबाज और तान्या के साथ होती है. शहबाज जोर-जोर से कहते हैं, महारानी के लिए परात में खाना आ रहा है. ये सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. तान्या रॉयल स्टाइल में सजी-धजी दिखाई देती हैं. गौरव खन्ना तुरंत कमेंट करते हैं. तान्या का तो अपना ही अलग शो चल रहा है. तान्या मुस्कुराते हुए सबका धन्यवाद करती हैं और फिर एक-एक घरवाले को अलग-अलग काम सौंपने लगती हैं.

घरवालों की सेवा खाना, पानी और एंटरटेनमेंट

तान्या कहती हैं, शहबाज प्लेट उठाकर लाए हैं, अब अमाल मुझे खाना खिलाएंगे. जीशान मुझे पानी पिलाएंगे. ये सुनकर घरवाले तालियां बजाने लगते हैं. अमाल गार्डन में आते हैं और अपने हाथों से तान्या को खाना खिलाते हैं. तभी तान्या मजाक में कहती हैं. इतना बड़ा-बड़ा बाइट खिला रहे हो, हाथी हूं क्या मैं? इस पर घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं. खाना खिलाने के बाद अमाल मजाक में कहते हैं, देखो, सेवा करेंगे तो क्या पता सभी के अकाउंट में एक-एक खोका आ जाए. ये सुनकर सब हंसने लगते हैं. शहबाज तो गाना तक गा देते हैं, महारानी बहुत दानी है, महाराजा ने रोटी खिलानी है. इसके बाद जब तान्या पानी पीने लगती हैं तो गौरव कहते हैं पानी जीशान पिलाएंगे. जीशान तुरंत आकर उन्हें पानी पिलाते हैं. वहीं शहबाज मजाक में जीशान को तान्या का “पिता” तक बता देते हैं.

बिग बॉस में अलग स्टाइल से छाईं तान्या

ये प्रोमो साफ दिखाता है कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में अपना अलग ही रंग जमा लिया है. जहां बाकी कंटेस्टेंट झगड़ों और गेम स्ट्रैटजी में लगे रहते हैं, वहीं तान्या रॉयल टच और एंटरटेनमेंट से शो में मसाला भर रही हैं. उनका यही अलग अंदाज उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से खास बनाता है. दर्शक भी सोशल मीडिया पर तान्या के इस महारानी लुक पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 19 का नया प्रोमो तान्या मित्तल की वजह से चर्चा में है. घरवालों ने उन्हें महारानी मानकर जिस तरह से उनकी सेवा की, वह शो की अब तक की सबसे मजेदार झलकियों में से एक बन गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले एपिसोड्स में तान्या का यह महारानी वाला अंदाज उन्हें फैंस के दिलों में कितना और जगह दिलाता है और क्या इससे उनका गेम स्ट्रॉन्ग होता है या नहीं.

Tags:    

Similar News