Thama: Ayushmann Khurrana- Rashmika Mandanna के साथ हॉरर-कॉमेडी में पहली बार आएंगे नजर!

आयुष्मान खुराना जो इस समय रश्मिका मंदाना के साथ अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर थामा की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ग्रेवयार्ड शिफ्ट की एक झलक शेयर की है.;

Update: 2025-03-31 12:43 GMT

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म थामा इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. ये फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का अगला धमाकेदार पार्ट होगी. आयुष्मान ने हाल ही में ग्रेवयार्ड शिफ्ट के दौरान शूटिंग की एक झलक शेयर की है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सेट की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में क्रू मेंबर्स को देर रात शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, #Thama Graveyard Shift. फिल्म थामा आयुष्मान और रश्मिका की पहली फिल्म होगी. इसमें परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मुंज्या फेम आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं और इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है.

हाल ही में फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो में दिखाया गया, दिनेश विजन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी, लेकिन ये एक खूनी लव स्टोरी है. तैयार हो जाइए #Thama के लिए—दिवाली 2025 पर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म थामा वैम्पायर्स की कहानी पर आधारित होगी. वरुण धवन फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे और वो अपने भेड़िया वाले किरदार को फिर से निभाएंगे. फिल्म में पहली बार वेरवुल्फ बनाम वैम्पायर की लड़ाई दिखाई जाएगी, जो इस यूनिवर्स के लिए एक नया चैप्टर खोलेगी.

मुंबई में 5 एकड़ में तैयार हुआ बड़ा सेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म थामा की शूटिंग के लिए मुंबई में 5 एकड़ की जमीन पर एक बड़े शहर का सेट बनाया गया है. इसमें भेड़िया और वैम्पायर के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा. इस यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में शक्ति शालिनी, भेड़िया 2, चमुंडा, स्त्री 3, महामुंज्या, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध जैसी फिल्में भी शामिल हैं. फिल्म दिवाली 2025 में बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है.

Tags:    

Similar News