5 साल बाद कपिल शर्मा के शो में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री, अर्चना पूरन सिंह से छीनी जज की कुर्सी!
कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर धमाकेदार वापसी हो रही है, लेकिन इस बार हंसी के ठहाकों के साथ-साथ सरप्राइज भी है. नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद शो में वापसी कर रहे हैं.;
एक्स क्रिकेटर और कपिल शर्मा के शो में जज रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल के बाद एक बार फिस से कपिल शर्मा के साथ फिर से दिखाई देने वाले हैं. क्यों है ना गुड़ न्यूज, जी हां द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन के साथ दस्तक दे चुका है. इस सीजन में एक बार से नए-नए मेहमान दिखाई दे रहे हैं और अपने किस्से शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. पिछले कई सालों से अर्चना पूरन सिंह इस शो में जज की कुर्सी में पकड़ बनाए रखी हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनकी कुर्सी खतरे में है.
हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए प्रोमो से पता चला है कि आने वाले एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू शो में नजर आएंगे. प्रोमो से पता चला कि नवजोत जज की सीट पर बैठे थे. वहीं अर्चना पूरन सिंह डरी हुई दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में कपिल को देखा जा रहा है जिसमें उन्हें ऐसा लग रहा है कि अर्चना पूरन सिंह का मेकओवर हो गया है जिससे वो नवजोत जैसी दिखने लगीं हैं. लेकिन ये सच नहीं था. इसके बाद अर्चना सिंह डरी हुई स्टेज पर आती हैं और कपिल से कहती हैं, कपिल, सरदार साहब से कहो मेरी सीट से उतर जाएं. उन्होंने मेरी जगह ले ली है.
उसी वक्त हरभजन सिंह नवजोत के पक्ष में होकर बोलते है कि चाहे कोई भी सीट संभाले, वो सिद्धू की जगह नहीं ले सकते. इसके बाद शो मेर्कस ने खुलासा किया कि वो जज के रूप में नहीं बल्कि अपनी पत्नी नवजोत के साथ मेहमान के रूप में शो में लौट रहे हैं. उनके साथ हरभजन और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस गीता बसरा भी नजर आएंगे. आपको बता दें, नवजोत ने साल 2019 में द कपिल शर्मा शो को छोड़ा था. उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को लिया गया था.