एक समय वो भी था, जब Kartik Aaryan नहीं दे पाते थे घर का रेंट
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने संघर्ष के दौर को याद किया जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती थीं. हाल ही में उन्हें अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 में देखा गया था.;
कार्तिक आर्यन इन दिनों में अपनी हालिया रिलीज भूल भुलैया 3 को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि एक्टर को अपने अभिनय करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें कुछ पैसों की चुनौतियां भी मिलीं. एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कार्तिक ने खुलासा किया कि प्यार का पंचनामा के बाद लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें अपने फ्लैट का किराया चुकाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
अपने संघर्ष के दौर को याद करते हुए कार्तिक ने कहा कि, मैं एक ऐसे घर में रहता था जहां मैं अकेला रहता था लेकिन तब मैं बहुत संघर्ष कर रहा था. मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं थे और मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं. उस समय प्यार का पंचनामा फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन वो मेरे पक्ष में ज्यादा काम नहीं कर पाई. उसके बाद फिल्म आकाश वाणी नहीं चली, कांची भी नहीं चली. लंदन में गेस्ट का भी काम नहीं चला. इन फिल्मों के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी क्योंकि ये बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर रही थीं.
उन्होंने आगे बताया कि जब मैं यहां रहता था तो काफी संघर्ष से गुजर रहा था लेकिन मैं इस जगह से बहुत जुड़ा हुआ था. एक समय ऐसा आ गया था कि मैं इस घर का किराया नहीं चुका पा रहा था. ये बहुत अजीब समय था क्योंकि मैं सोच रहा था कि या तो मैं कुछ रूममेट्स लाऊं या फिर किसी और के साथ रहना शुरू कर दूं. फिर आखिरकार सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म बनी. मैं तब किराये के रूप में 2,000 का दे रहा था. एक समय पर ये 4,000 तक पहुंच गया था.
कार्तिक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और विजय राज दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की दूसरी किस्त में भी काम किया था. रूह बाबा के किरदार को दो बार निभा चुके हैं. अनीस बज़्मी की इस फिल्म में विद्या और माधुरी दिखाई दी. फिल्म को दिवाली के त्योहार पर रिलीज गया है. ये फिल्म अजय देवगन की एक्शन ड्रामा फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश करती दिखाई दे रही है. दोनों फिल्में 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं.