Disney+ Hotstar की ओरिजिनल सीरीज दिमाग के पुर्जे खोलकर रख देगी
इस नए साल के वीकेंड पर कुछ नई सीरीज देखना चाहते है तो ये स्टोरी आप ही के लिए है.;
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लगातार बढ़ती दुनिया में डिज्नी हॉटस्टार के पास हर मूड और पसंद को पूरा करने वाली ओरिजिनल सीरीज का खजाना है. डिज्नी हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज में आपको ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की कॉमेडी सभी स्टोरी देखने को मिलेगी. जहां द नाइट मैनेजर, स्पेशल ऑप्स, आउट ऑफ लव और क्रिमिनल जस्टिस जैसे वेब शो सुर्खियों में छाए हुए हैं, वहीं कई ऐसे शो भी हैं जो अलग ही हैं. अगर आप कुछ अलग देखना चाहते है तो ये सीरीज आपका दिमाग हिलाकर रख देंगी.
Showtime
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शो टाइम. ये कहानी रघु खन्ना (इमरान हाशमी) पर है, जो एक निर्माता और फिल्म निर्माता विक्टर खन्ना का बेटा है. इस सीरीज में मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और राजीव खंडेलवाल भी हैं, जिनमें जान्हवी कपूर, हंसल मेहता, वासन बाला, मनीष मल्होत्रा है.
Saas, Bahu Aur Flamingo
सास, बहू और फ्लेमिंगो सास-बहू की सीरीज है. जिसमें एक्शन के साथ ड्रामा भी देखने को मिलता है. ये एक परिवार की कहानी है, जहां सत्ता संघर्ष और रहस्य उनके रिश्तों पर हावी हैं. शो में कई बेहतरीन कलाकार हैं, जिसमें डिंपल कपाड़िया ने सावित्री की भूमिका निभाई है, साथ ही राधिका मदान, ईशा तलवार और अंगिरा धर भी हैं.
Taaza Khabar
इस सीरीज में लीड रोल में भुवन बाम है. ये सीरीज यूट्यूबर से एक्टर बने भुवन बाम का ओटीटी डेब्यू है. ड्रामा, फैंटेसी और कॉमेडी के लिए मशहूर ये शो दर्शकों को एक ऐसे युवक के जीवन की रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है, जिसकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है.
Ok Computer
ये सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. ये शो साल 2031 में सेट की गई है, जहां एआई और रोबोटिक्स सबकी लाइफ का हिस्सा बन जाते हैं. कहानी एक रहस्यमय हत्या से शुरू होती है जहां संदिग्ध एक सेल्फ ड्राइविंग कार है.
1000 Babies
सारा ओसेफ (नीना गुप्ता) नर्स है जो अपने बेटे बिबिन ओसेफ (संजू शिवराम) के साथ मुंडक्कयम में रहती है. अपने अतीत से परेशान सारा परेशान करने वाले रहस्यों का खुलासा करती है जो घटनाओं की एक सीरीज को शुरू करती है जिससे उसकी मौत हो जाती है.
1962: The War in the Hills
महेश मांजरेकर की ये सीरीज 1962 के चीन भारत युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. सच्ची घटनाओं की ये काल्पनिक कहानी मेजर सूरज सिंह (अभय देओल) के नेतृत्व में सी कंपनी के 125 भारतीय सैनिकों के एक समूह का अनुसरण करती है.
Bhay
इस सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज में टिस्का चोपड़ा ने अवनी राउत की भूमिका निभाई है, जो एक आईएएस अधिकारी है, जो शिलासपुरा के रहस्यमय शहर में स्थानांतरित हो जाती है.