ये हैं बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर, कभी हुआ करती थी 25,000 सैलरी

मिलिए इस बॉलीवुड सिगंर से जो सबसे ज्यादा फीस लेके हैं. उसके नाम पर 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. क्या आप उसका नाम बता सकते हैं?;

Update: 2025-01-10 12:33 GMT

फेमस बॉलीवुड सिंगर ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उसका जन्म मद्रास के एक हिंदू परिवार में हुआ था. बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार राजगोपाल था और उनके पिता आरके शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों के संगीतकार थे. बचपन से ही उनकी सिंगिंग में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने 4 साल की उम्र में पियानो भी सीखा था. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं?

हम बात कर रहे हैं एआर रहमान की जिन्होंने 9 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया और परिवार की जम्मेदारी उठाने का फैसला किया. वो पढ़ाई नहीं कर पाए और स्कूल में फेल हो गए थे. अपने एक पुराने इंटरव्यू में रहमान ने बताया कि जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे, तब उनकी मुलाकात एक सूफी संत से हुई थी. कुछ सालों बाद रहमान फिर से सूफी संत से मिले और उनका सफर शुरू हो गया. उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया था. साल 1991 में उन्होंने अपना खुद का संगीत रिकॉर्ड करना शुरू किया और 1993 में निर्देशक मणिरत्नम ने उन्हें रोजा के लिए संगीत तैयार करने का मौका दिया. एआर रहमान को उसके लिए 25000 रुपये मिले थे.

उन्होंने अपनी पहली फिल्म में फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता और फिर बाकी सब इतिहास है. वो भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर बन गएय सिंगर एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. जब वो किसी को अपनी आवाज देते है तो वो ज्यादा पैसे लेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान एक गाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये लेते हैं और. उनके नाम पर 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. एक उनके गाने वंदे मातरम के लिए जिसे उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान की नेटवर्थ 1700 करोड़ है.

Tags:    

Similar News