Bigg Boss 18 के ये है टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट , Finale में दिखेगी टक्कर

बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी. टीवी इंडस्ट्री के टॉप नाम गेम खेलने के लिए घर में हुए दाखिल.;

Update: 2024-12-30 17:43 GMT

बिग बॉस 18 हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है और कामयाब रहा है क्योंकि कंटेस्टेंट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लड़ाई-झगड़े और ड्रामा फैंस को स्क्रीन से जोड़े रखते हैं. इसके साथ ही कंटेस्टेंट काफी मशहूर भी हो गए हैं. बिग बॉस 18 के टॉप 5 सबसे टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.

रजत दलाल

रजत दलाल एक फिटनेस कोच और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अपने झगड़ो के लिए भी मशहूर रहे हैं. बिग बॉस 18 के घर के अंदर भी रजत अपने झगड़ों के लिए जाने जाते हैं. विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और कई लोगों के साथ उनका बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है. चार्ट के अनुसार वो सबसे टॉप पर हैं.

विवियन डीसेना

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं. बिग बॉस के लाडला या पसंदीदा विवियन डीसेना इस लिस्ट के अनुसार बिग बॉस 18 के दूसरे सबसे फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने भी बड़े घर के अंदर कई बार बहस की है. विवियन डीसेना इन दिनों करण की दोस्ती और दुश्मन वाले एंगल को लेकर लाइमलाइट में चल रहे हैं.

चाहत पांडे

चाहत पांडे हमारी बहू सिल्क इस हफ्ते बिग बॉस 18 की टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं. पहले दिन से ही वो अपने अधिकारों और व्यवहार के लिए लड़ रही हैं. चाहत पांडे के घर में कुछ ही दोस्त हैं जिनमें चुम शामिल हैं. वो विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और कई लोगों के साथ लड़ाई में है.

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन, जिनके सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन फैंस हैं. लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्हें उनके चुलबुले अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना दिया. श्रुतिका अर्जुन ने अपनी मजबूत राय शेयर की थी. पिछले हफ्ते वो इस घर की टाइमगॉड थी.

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा हैं सबसे लास्ट नंबर पर. उनकी ईशा सिंह के साथ दोस्ती सबसे ज्यादा नंबर बना रही है. करणवीर मेहरा भी टॉप पर हैं.

Tags:    

Similar News