इस वीकेंड सिनेमाघर पर रिलीज हुई ये फिल्में, करवा लें एडवांस बुकिंग...

अब अपनी वॉचलिस्ट को एक बार फिर से अपडेट कर लें.;

Update: 2024-07-12 16:59 GMT

जुलाई का महीना फैंस के लिए काफी अच्छा बीतने वाला है. ऐसा लगता है कि जुलाई कैलेंडर कई बेहतरीन फिल्मों से भरा हुआ है जो हर किसी को एंटरटनमेंट करगा. इस लिस्ट में इंडियन 2 और सरफिरा जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. जुलाई 2024 में आने वाली इन फिल्मों को बुकमार्क करना न भूलें.

सरफिरा

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सूर्या की साल 2020 की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का रीमेक है. ये फिल्म वीर म्हात्रे के जीवन पर आधारित है, जो कम सैलरी वाले लोगों के लिए किफायती एयरलाइन बनाने के एक कोशिश करता हैं. म्हात्रे को एयरलाइनों की कई मुश्किलों में आगे बढ़ते हुए और कई परेशानियों से लड़ते हुए देखा जाएगा. अक्षय कुमार की ये फिल्म 12 जुलाई को यानी आज रिलीज हो गई है.

ककुड़ा

सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम एक हॉरर कॉमेडी में एक साथ नजर आएंगे. जो आपको शुरू से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगी. फिल्म में एक नई नवेली दुल्हन की कहानी दिखाई जाएगी. जो अपने पति को अभिशाप से बचाने के लिए एक भूत शिकारी की मदद लेती है. ये फिल्म 12 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो गई.

इंडियन 2

कमल हासन फिल्म इंडियन 2 में वीरसेकरन सेनापति का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन की अगली कड़ी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल लीड रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म 12 जुलाई को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

बैड न्यूज

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

रायान

धनुष की आने वाली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी बताती है जो अपने परिवार के सदस्यों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में अंडरवर्ल्ड के जरिए अपना नया रास्ता बनाता है. रायान फिल्म में एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन और कालिदास जयराम भी दिखाई देंगे. धनुष की ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News