खलनायक के रुप में मशहूर ये एक्टर था मधुबाला का पहला प्यार, ऐसे किया था प्रपोज...

मधुबाला की निजी जिंदगी हमेशा से ही दिलचस्प रही है. एक बार उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही अपने को-स्टार को प्रपोज कर दिया था.;

Update: 2025-01-21 11:05 GMT

मधुबाला भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. अपनी फिल्मों और अभिनय से उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. उस समय उनके काम के साथ-साथ उनकी निजी जिदगी भी काफी चर्चा में रहती थी. अक्सर दिलीप कुमार और किशोर कुमार के साथ उनके संबंधों के बारे में चर्चा होती रहती है. लेकिन अभिनेत्री एक अभिनेता से भी प्यार करती थीं, जो खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे.

मधुबाला जिस अभिनेता से प्यार करती थीं, वो प्रेम नाथ थे. एक इंटरव्यू में प्रेम के बेटे मोंटी ने इस बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी मधुबाला पर मोहित थे. दोनों ने चार फिल्मों में साथ काम किया और 1951 में आई फिल्म बादल के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हुआ. इंटरव्यू में मोंटी नाथ ने एक बार खुलासा किया था कि मधुबाला मेरे पिता से प्यार करती थीं. देव साहब और मेरे पिता रूढ़िवादी परिवारों से थे. वो विवाह में विश्वास नहीं करते थे. इसलिए मेरे पिता और मधुबाला अलग हो गए.

एक इंटरव्यू में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया कि उनकी बहन ने एक बार बादल के सेट पर प्रेम नाथ को प्रपोज किया था. वो पहले दिन उनके मेकअप रूम में चली गईं और उन्हें एक गुलाब और एक पत्र दिया और उनसे अपने प्यार को स्वीकार करने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा था, अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो कृपया इस गुलाब को स्वीकार करो. नहीं तो कृपया इसे मुझे वापस कर दो. उन्होंने अभिनेत्री का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था.

Tags:    

Similar News