ये एक्टर हैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, रणबीर-आलिया जैसे सितारों के साथ कर चुके हैं काम – जानिए कौन हैं ये!

मिलिए उस एक्टर से जिसके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री और रणबीर आलिया संग कर चुका है काम.;

Update: 2025-04-05 09:42 GMT

ये अभिनेता न सिर्फ एक पढ़े-लिखे इंजीनियर हैं, बल्कि इन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है. इन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. इतना ही नहीं, ये एक रॉक बैंड का हिस्सा रह चुके हैं और मार्वल की सीरीज़ में भी नजर आए हैं. क्या आप अंदाजा लगा पाए? हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फवाद खान की. फवाद खान का सफर वाकई प्रेरणादायक है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर ग्लोबल एक्टर तक, उन्होंने हर पड़ाव पर अपनी काबिलियत साबित की है.

इंजीनियर से एक्टर बनने तक का सफर

फवाद खान ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ये डिग्री पाकिस्तान की मशहूर यूनिवर्सिटी NUCES (FAST), लाहौर से पूरी की, लेकिन उनका दिल हमेशा से क्रिएटिव फील्ड में था. फवाद ने अपने शुरुआती एक्टिंग करियर में एक सिटकॉम जट्ट एंड बॉन्ड किया और वहीं से उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर एक रॉक बैंड Entity Paradigm (EP) बनाया. ये बैंड पाकिस्तान में काफ़ी पॉपुलर हुआ.

टीवी से सिल्वर स्क्रीन तक

फवाद ने कई हिट पाकिस्तानी टीवी शोज़ किए जैसे, हमसफर, जिंदगी गुलजार है. इसके बाद उन्होंने फिल्म खुदा के लिए से अपना फिल्मी डेब्यू किया. साल 2014 में फवाद ने फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जहां वो सोनम कपूर के साथ नजर आए थे. इसके बाद वो साल 2016 में कपूर एंड सन्स में दिखे, जिसमें उनके साथ थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, ऋषि कपूर और अन्य बेहतरीन कलाकार. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में उनका कैमियो रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारों के बीच भी खूब सराहा गया.

मार्वल की दुनिया में एंट्री

फवाद खान ने साल 2022 में मार्वल सीरीज Ms. Marvel में भी काम किया. ये उनके करियर का एक बड़ा इंटरनेशनल माइलस्टोन रहा. लगभग 9 साल बाद फवाद खान वापसी कर रहे हैं. बॉलीवुड में उनकी नई फिल्म अबीर गुलाल है जिसमें वो वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म यूके में सेट है और इसका टीजर पहले ही वायरल हो चुका है. फवाद ने 2005 में सादफ खान से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं. वही इंस्टाग्राम पर फवाद के 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

फवाद खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि टैलेंट, ग्रेस और चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. इंजीनियरिंग से लेकर म्यूजिक, टीवी, बॉलीवुड और अब मार्वल तक उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है. क्या आप उनकी फिल्म अबीर गुलाल देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

Tags:    

Similar News