Ajay Devgn का करियर बनाने में इस शख्स ने की काफी मदद, तब किया स्ट्रगल का सामना
अपने शानदार अभिनय (Ajay Devgn) से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन हाल ही में अपनी फिल्म सिघंम अगेन में दिखाई दिए.;
अपनी फिल्म 'सिघंम अगेन' को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में रह रहे अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया. वैसे बता दें कि 'शिवाय' और 'भोला' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन कभी नए काम की शुरुआत को लेकर नहीं डरते. अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है, लेकिन अभिनय जगत में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर विशाल से अजय रख लिया. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर और मां वीना फिल्म निर्मात्री थीं.
उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर एक खुलासा किया जब उनसे ये पूछा गया कि मुंबई में शुरुआती दिनों में स्ट्रगल की कोई कहानी होगी? इसके जवाब में अजय देवगन ने बताया, मैं ऐसा कहना चाहता हूं कि मैं स्ट्रगल के मामले में काफी लकी रहा हूं. वैसे एक- दो किस्म की स्ट्रगल होती है एक तो स्ट्रगल काम ढूंढने के लिए करना पड़ता है और एक स्ट्रगल काम मिलने के बाद करना पड़ता है. जो भी आपकी मेहनत होती है. तो वो भी कम नहीं होता वो मैंने बहुत की है. स्ट्रगल हमेशा की है और आज भी करता हूं.
उन्होंने आगे बताया कि मैं बहुत लकी हूं. क्योंकि मेरे पिता थे उन्होंने मुझे मेरे करियर में बहुत गाइड किया बहुत कुछ सिखाया. मेरे घर पर भी बहुत से लोग पापा से मिलने आते थे और मैं उनकी बातें सुना करता था. वहां से भी मैंने बहुत कुछ सीखा है. इसी बीच अजय देवगन अपनी फिल्म सिघंम अगेन को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं.