ये टीवी किड स्टार थीं आमिर खान- किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies की लीड एक्ट्रेस
अपनी इस स्टोरी में हम एक ऐसे टीवी स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हिट टीवी शो में घर- घर में अपनी पहचान बनाई थी और हाल ही में वो आमिर खान, किरण राव की सुपरहिट फिल्म में लीड रोल में दिखाई दी थीं.;
साल 2024 में हमने कई हिट फिल्में देखी हैं. इन फिल्मों से कई नए कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है. आज हम एक फेमस स्टार किड के बारे में बात करते हैं जिन्होंने कई हिट शो किए. वो इश्कबाज, पेशवा बाजीराव और कई हिट टीवी शो का हिस्सा रही थीं. उन्होंने इश्कबाज में अनिका की भूमिका निभाई थी. वो पेशवा बाजीराव में काशीबाई के किरदार में नजर आई थीं. उन्होंने छुटकी के रूप में नागार्जुन एक योद्धा में बानी पांडे के रूप में थपकी प्यार की, भद्रा के रूप में कर्मफल दाता शनि और रिंपी भसीन के रूप में डायन में भी काम किय. वो अभी सिर्फ 16 साल की है और हाल ही में ऑस्कर फिल्म में उनका नाम भी सामने आया.
हाल ही में वो आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में नजर आई थीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं नितांशी गोयल की. जिन्होंने इस फिल्म में फूल कुमारी का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था और साबित कर दिया कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. नितांशी जब 9वीं कक्षा में थीं तब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.
नितांशी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का भी हिस्सा रही हैं. नितांशी ने बहुत कम उम्र में साबित कर दिया है कि वो एक्टिंग की दुनिया में सभी को टफ मुकाबला देने वाली हैं. फिल्म लापता लेडीज में नितांशी की एक्टिंग से उनके कई फैंस बन गए हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 12 जून 2007 को नोएडा में हुआ था. उनके पिता का नाम नितिन गोयल और माता का नाम राशि गोयल है. उन्होंने एक बार अपने परिवार को उनके करियर के लिए किए गए संघर्ष के बारे में खुलकर बताया था. उन्होंने शेयर किया था कि उनके माता-पिता ने अपने करियर का बलिदान दिया था.