Jio Hotstar की 7 धमाकेदार सीरीज, जो आपको सीट से हिलने नहीं देंगी

Jio Hotstar की 7 बेहतरीन वेब सीरीज जिनमें रोमांच, ट्विस्ट और थ्रिल का जबरदस्त डोज है. एक बार देखना शुरू किया तो क्लाइमैक्स तक नजर नहीं हटेगी.;

Update: 2025-08-06 11:38 GMT
Jio Hotstar Series

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज कंटेंट की भरमार है, लेकिन सही सीरीज चुनना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी यही सोचकर उलझे हैं कि क्या देखें, तो चिंता छोड़ दें. हम आपके लिए लाए हैं Jio Hotstar की 7 ऐसी वेब सीरीज जिनकी कहानियां ट्विस्ट और सस्पेंस से भरी हुई हैं. एक बार देखना शुरू किया, तो क्लाइमैक्स तक नजर नहीं हटेगी.

1. असुर (Asur)

क्राइम-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बेस्ट है. अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर ये कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. हर एपिसोड में ऐसे रहस्य खुलते हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे. क्लाइमैक्स तक आते-आते कहानी आपको दंग कर देगी.

2. आर्या (Aarya)

सुष्मिता सेन की यह सीरीज एक मां की कहानी है, जो परिवार को बचाने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखती है. अपने दुश्मनों का खात्मा करते हुए आने वाले ट्विस्ट इसे और रोमांचक बनाते हैं. इसके तीनों सीजन Jio Hotstar पर उपलब्ध हैं.

3. मर्डर इन माहिम (Murder in Mahim)

विजय राज और अशुतोष राणा स्टारर यह सीरीज मुंबई के माहिम इलाके में घटित हत्याओं की जांच पर आधारित है. LGBTQ समुदाय को टारगेट कर किए जा रहे अपराधों के पीछे छिपे रहस्य आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे.

4. रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)

अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू करने वाली ये साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर एक पुलिस ऑफिसर रुद्रवीर सिंह की कहानी है. हर एपिसोड में नए केस और दिमाग हिला देने वाले ट्विस्ट इसे मस्ट-वॉच बनाते हैं.

5. सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)

डिंपल कपाड़िया स्टारर इस क्राइम-ड्रामा में पारंपरिक सास-बहू रिश्तों को एक नए अंदाज में दिखाया गया है. कहानी एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट की है, जिसे महिलाएं चलाती हैं. दमदार एक्टिंग और थ्रिलिंग सीक्वेंस इसे अलग लेवल पर ले जाते हैं.

6. होस्टेजेस (Hostages)

रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की यह थ्रिलर सीरीज दिल की धड़कनें बढ़ा देगी. कहानी एक मशहूर सर्जन की है, जिसकी फैमिली को बंधक बनाकर उसे सीएम की हत्या करने पर मजबूर किया जाता है. ट्विस्ट से भरी कहानी दूसरे सीजन में और भी इंटेंस हो जाती है.

7. द नाइट मैनेजर (The Night Manager)

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर यह सीरीज ग्लैमर और सस्पेंस से भरपूर है. कहानी एक नाइट मैनेजर की है, जो हथियारों की तस्करी की दुनिया में उलझ जाता है. शानदार लोकेशन, दमदार एक्टिंग और हाई-स्टेक्स ड्रामा इसे बिंज-वॉचिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

Tags:    

Similar News