इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं ये टॉप तेलुगु फिल्में, Devara Part 1 से लेकर Black हैं शामिल
क्या आप इस हफ्ते कुछ नया देखने के लिए तेलुगु ओटीटी फिल्में खोज रहे हैं? इस वीक ओटीटी पर आपके लिए काफी नई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. देवारा लेकर ब्लैक जैसी फिल्मों के नाम शामिल है.
अगर आप इस वीकेंड तेलुगु ओटीटी फिल्मों की लिस्ट ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. फिर चाहे आप एक्शन, थ्रिलर या कॉमेडी फिल्में देखना चाहते हैं. ये लिस्ट इस हफ्ते बेस्ट तेलुगु ओटीटी पर रिलीज होने वाली तीन फिल्मों की है. ये सिर्फ आपको दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी. नेटफ्लिक्स और अमेजॉन पर. गोपीचंद की एक्शन कॉमेडी विश्वम से लेकर जूनियर एनटीआर के देवारा पार्ट 1 तक ये फिल्में तेलुगु ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
विश्वं
गोपीचंद और काव्या थापर की ये तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. फैंस अब विश्वम को ओटीटी पर देख सकते हैं. हालांकि फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन ये एक्शन कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म इस हफ्ते आपकी वॉचलिस्ट में शामिल हो सकती है. फिल्म की कहानी गोपीचंद के किरदार के बारे में है जो अपने पिता के सम्मान की रक्षा के लिए भारत लौटता है.
ब्लैक
ब्लैक एक तेलुगु साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें जीवा और प्रिया भवन शंकर मुख्य भूमिका में हैं. जेम्स वार्ड बायर्किट की फिल्म कोहेरेंस पर आधारित ब्लैक ने 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. ये फिल्म एक कपल की कहानी है जो एक साथ एक नए घर में चले जाते हैं.
देवारा भाग 1
इस साल की तेलुगु फिल्मों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. देवारा पार्ट 1 आखिरकार ओटीटी पर स्ट्रीम करने के लिए रैडी है. ये फिल्म 8 नवंबर से ओटीटी पर देख सकते हैं. देवारा पार्ट 1 कई भाषाओं जैसे तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की स्टार कास्ट में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर, प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको, नारायण, कलैयारासन, श्रुति मराठे और तल्लुरी रामेश्वरी शामिल हैं.