Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन इस सुंदरी के साथ करेंगे रोमांस
Kartik Aaryan Movie: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में पुष्पा 2 की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे.;
Kartik Aaryan Announced New Movie: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक नई रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के साथ लोगों को एंटरटेंन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर ने दिसंबर 2024 में अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की थी, जिससे उनके फैंस इस खबर को सुनकर खुश दिखाई दिए थे. वहीं साल 2021 में दोस्ताना 2 (Dostana 2) के दौरान उनके मतभेद के बाद ये फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के साथ कार्तिक (Kartik News) की पहला फिल्म है. फैंस इस फिल्म के अपडेट का इंतजार करते हैं. लेकिन अब तक ये ही पता था कि ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन को मिल गई उनकी हीरोइन?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Movie) Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे. फैंस सोच रहे हैं कि उनके साथ इस फिल्म में कौन लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. काफी समय से सारा अली खान (Sara Ali Khan), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और कई नामों को कार्तिक (Kartik Aaryan Instagram) के साथ जोड़े जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. खैर, एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि धमाका (Dhamaka) एक्टर के साथ इस फिल्म में साउथ की दिवा के साथ रोमांस करेंगे.
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला रोमांस करती दिखाई देंगी. जी हां, श्रीलीला हाल ही में पुष्पा 2 में दिखाई दी थी. हालांकि अभी इस जोड़ी को लेकर फाइनल बात चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये फ्रेश जोड़ी हमें बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन समीर विदवान करेंगे. वहीं कार्तिक आर्यन के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होगी. दोनों ने पहले सत्यप्रेम की कथा के लिए साथ काम किया था, जो 2023 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा कार्तिक के पास पति पत्नी और वो 2 और आशिकी 3 भी हैं.