‘नागिन’ फेम सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग जिम कॉर्बेट में लिए 7 फेरे, शादी की तस्वीरें हुई वायरल
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने वीकेंड पर शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखाई दे रही हैं.;
पॉपुलर टीवी स्टार्स सुरभि ज्योति और सुमित सूरी अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने 27 अक्टूबर को सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की रस्में चल रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए घोषणा की कि उन्होंने अपने सरनेम बदल लिए हैं और अब वो पति-पत्नी हैं.
सुरभि खुद ही सारी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर कर रही थीं. अब उन्होंने शादी की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों से पता चला कि सुरभि ने पारंपरिक दुल्हन के लुक को चुना. उन्होंने अपनी शादी के लिए लाल लहंगे को चुना. सुमित ने अपने शादी वाले दिन के लिए आइवरी शेरवानी को चुना. इस कपल की शादी जिम कॉर्बेट के अहाना रिसॉर्ट्स में हुई, वहीं सुरभि ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, शुभ विवाह. 27/10/2024.
शादी में कई बड़े- बड़े टीवी सितारों को देखा गया. जिसमें रित्विक धनजानी, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय, चिराग पासवान और विशाल सिंह शामिल थे. सुरभि और सुमित की शादी की तैयारियां शुक्रवार से शुरू हो चुकी थी. रोजाना उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही थी. एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें भी शेयर की थी. उन्होंने अपनी हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की थी. सुरभि और सुमित ने इस साल मई में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. शुरुआत में उनकी इस साल की शुरुआत में मार्च में शादी करने की प्लानिंग थी, हालांकि वो हो नहीं पाई.