Upcoming OTT Release: साल के अंत और नए साल की शुरुआत में OTT पर एंटरटेनमेंट का तूफान
दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक OTT पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ‘धुरंधर’, ‘तेरे इश्क में’, ‘दे दे प्यार दे 2’ सहित पूरी लिस्ट और रिलीज डेट यहां पढ़ें.
अगर आप भी थिएटर के बाद OTT पर नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दिसंबर 2025 के आखिरी दो हफ्ते और जनवरी 2026 का पहला महीना OTT लवर्स के लिए किसी फेस्टिव ट्रीट से कम नहीं होने वाला है. रोमांस, थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी हर जॉनर की बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं. आइए जानते हैं दिसंबर से जनवरी तक OTT पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों की पूरी लिस्ट, ताकि आपकी वॉचलिस्ट पहले से तैयार रहे.
Mask (मास्क)
न्यूकमर डायरेक्टर विकरण अशोक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मास्क’ एक हीस्ट थ्रिलर है, जिसने थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स बटोर लिया था. फिल्म में केविन लीड रोल में हैं, जबकि सिंगर से एक्ट्रेस बनीं एंड्रिया जेरेमिया विलेन के किरदार में नजर आती हैं. ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब OTT पर अपनी एंट्री के लिए तैयार है.
OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5
रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025
Andhra King Taluka (आंध्र किंग तालुका)
राम पोथिनेनी की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंध्र किंग तालुका’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा, लेकिन कहानी और परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीता. अब ये फिल्म OTT पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस स्पेशल)
Revolver Rita (रिवॉल्वर रीटा)
तमिल सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ में कीर्ति सुरेश एक दमदार अवतार में नजर आती हैं. 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिला. कीर्ति के साथ फिल्म में राधिका सरथकुमार, सुनील, अजय घोष और रेडिन किंग्सले जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 26 दिसंबर 2025
De De Pyaar De 2 (दे दे प्यार दे 2)
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर यह रोमांटिक कॉमेडी थिएटर में दर्शकों को खूब पसंद आई. 14 नवंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हल्के-फुल्के मनोरंजन के साथ रिश्तों पर मजेदार नजर डाली. अब ये फिल्म OTT पर एंटरटेनमेंट का डोज देने आ रही है.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 9 जनवरी 2026
Tere Ishq Mein (तेरे इश्क में)
कृति सेनन और धनुष की इंटेंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. फिल्म ने भारत में 19 दिनों में 114.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. अब इस सुपरहिट फिल्म की OTT रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 23 जनवरी 2026
Dhurandhar (धुरंधर)
रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बन चुकी है. रिलीज के सिर्फ 12 दिनों में फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अब दर्शक इसके OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 30 जनवरी 2026
दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक OTT पर एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और फैमिली एंटरटेनमेंट की भरमार होने वाली है. अगर आप थिएटर मिस कर चुके हैं या दोबारा देखना चाहते हैं, तो ये डिजिटल रिलीज आपकी वॉचलिस्ट को फुल कर देंगी.