साल 2025 में नजर आएंगी ये फ्रेश 9 नई ऑनस्क्रीन जोड़ियां....
अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन नई जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसी साल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर अपनी नई जोड़ी से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.;
ऐतिहासिक ड्रामा से लेकर रोमांटिक कहानियों तक, यहां 10 नई जोड़ियां हैं जो इस साल पहली बार एक साथ स्क्रीन पर अपनी नई जोड़ी का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. तो चलिए हम आपतो अपनी इस स्टोरी में बताते हैं. कौन सी वो नई जोड़ी बनी है जो आपको इस साल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.
Vicky Kaushal-Rashmika Mandanna
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लक्ष्मण उटेकर की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म छावा में एक साथ नजर आएंगी. फिल्म मराठा राजा संभाजी की कहानी बताएगी, जिसमें विक्की उनका किरदार निभाएंगे, जबकि रश्मिका येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी.
Hrithik Roshan-Kiara Advani
ये दोनों स्टार इस अगस्त में प्रीमियर होने वाली एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म वॉर 2 के लिए एक साथ आएंगे. अयान मुखर्जी की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में एक्टर जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म तो सच में कुछ अलग ही जोड़ी लेकर आ रही है.
Aditya Roy Kapur-Sara Ali Khan
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो... इन डिनो के लिए टीम बनाई है. इस एंथोलॉजी में चार दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी देखने को मिलेगी. शुरुआत में सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को कई देरी का सामना करना पडा. अब ये फिल्म इसी साल 2025 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Shahid Kapoor-Pooja Hegde
शाहिद और पूजा अपनी फिल्म देवा के लिए तैयार हैं. जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म न केवल शाहिद कपूर और हेगड़े की पहली फिल्म है, बल्कि फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की हिंदी में पहली फिल्म भी है.
Dhanush-Kriti Sanon
धनुष और कृति आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में एक साथ एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं. साल 2025 में रिलीज होने वाली इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइचटेड हैं. फिल्म रांझणा और अतरंगी रे के बाद ये धनुष की तीसरी फिल्म होगी.
Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर तुषार जलोटा की परम सुंदरी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. ये फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ एक सफल बिजनेस टाइकून की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी इस क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा में केरल की एक किरदार को निभा रही हैं.
Vikrant Massey-Shanaya Kapoor
विक्रांत मैसी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के निर्देशक संतोष सिंह के साथ रोमांटिक ड्रामा आंखों की गुस्ताखियां में फिर से काम करेंगे. ये फिल्म एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी. इस साल रिलीज होने वाली ये फिल्म एक इमोशनल कहानी को दिखाने का वादा करती है.
Prabhas-Malavika Mohanan
प्रभास और मालविका मोहनन ने मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित हॉरर कॉमेडी द राजासाब के लिए टीम बनाई है. ये फिल्म मालविका की तेलुगु डेब्यू होगी और 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
Junaid Khan-Khushi Kapoor
जुनैद और खुशी अद्वैत चंदन की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. फैंस इस नई जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ था.