Vikrant Massey ने छोड़ी Don 3! जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्रांत ने खुद ही इस फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया और वो भी एक क्रिएटिव कारण के चलते.;
रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म डॉन 3 में से विक्रांत मैसी के बाहर होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. पहले ये खबर सामने आई थी कि उन्हें विजय देवरकोंडा ने रिप्लेस कर दिया है. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्रांत ने खुद ही इस फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया और वो भी एक क्रिएटिव कारण के चलते.
भूमिका में नहीं थी गहराई, विक्रांत ने किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी को डॉन 3 में एक स्मार्ट स्कैमस्टर का किरदार निभाना था. लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट और रोल की गहराई को समझा, तो उन्हें लगा कि उनका किरदार फिल्म के लेवल के मुताबिक पर्याप्त प्रभावशाली नहीं है. इसलिए उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया. ये कदम उन्होंने उस वक्त उठाया जब फिल्म की टीम जनवरी 2026 की रिलीज को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्शन की तैयारियों में जुटी थी. विक्रांत के बाहर होने के बाद, अब मेकर्स इस किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो हैं विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर. हालांकि अभी तक किसी भी अभिनेता ने इस रोल को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं एक ने दावा किया है कि विजय देवरकोंडा को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है.
लंदन में लोकेशन की तलाश में फर्हान अख्तर
फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता फरहान अख्तर फिलहाल लंदन में हैं, जहां वो फिल्म की लोकेशन रेक्की कर रहे हैं. उन्हें फिल्म की जरूरत के मुताबिक इंटरनेशनल एक्शन और स्टाइल के अनुसार लोकेशन फाइनल करनी है, ताकि 'डॉन' फ्रेंचाइज़ी का लुक और फील बरकरार रखा जा सके. खबरें ये भी आ रही हैं कि फिल्म में कुछ बड़े कैमियो प्लान किए गए हैं, जिनमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर ने खुद शाहरुख को फिल्म में स्पेशल कैमियो के लिए अप्रोच किया है. हालांकि शाहरुख फिलहाल अपनी फिल्म किंग में बिजी हैं, लेकिन फरहान और उनके पुराने रिश्ते को देखते हुए उन्होंने कैमियो के लिए हामी भर दी है.
अगर ऐसा होता है तो ये होगा 2011 की ‘डॉन 2’ के बाद शाहरुख और प्रियंका की पहली ऑनस्क्रीन वापसी, जहां शाहरुख डॉन और प्रियंका रोम के किरदार में थीं. फिल्म की थीम और स्टाइल पहले की डॉन फिल्मों से कहीं ज्यादा हाई-टेक और एक्शन से भरपूर होगी. इस बार रणवीर सिंह लीड रोल में नए डॉन के रूप में नजर आएंगे. फरहान अख्तर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी. अगर फिल्म में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की झलक भी मिलती है, तो ये फ्रेंचाइज़ी के फैन्स के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज होगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या विजय देवरकोंडा या आदित्य रॉय कपूर बनते हैं डॉन 3 का नया 'स्मार्ट स्कैमस्टर'?