JioHotstar और SonyLIV पर देखें ये 2 दमदार वेब सीरीज
इस हफ्ते तैयार हो जाइए दो दमदार वेब सीरीज के लिए, जिनकी कहानियां हैं एकदम अलग और दिलचस्प.;
इस हफ्ते ओटीटी फैंस के लिए है डबल धमाका. दो नई और फेमस हिंदी वेब सीरीज Criminal Justice Season 4 और Kankhajura दर्शकों के लिए तैयार हैं. एक में कोर्टरूम ड्रामा है, तो दूसरी में रहस्यों से भरी अपराध की कहानी. जानिए इन सीरीज की खास बातें और कहां देखें इन्हें.
Criminal Justice: A Family Matter (सीजन 4)
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- Disney+ Hotstar
इस सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी (माधव मिश्रा), बरखा सिंह, श्वेता बसु प्रसाद, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आशा नेगी, पुरब कोहली, देशना दुग्गड़ नजर आएंगे. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर बनकर लौटे हैं तेज-तर्रार वकील माधव मिश्रा. इस बार मामला एक परिवार से जुड़ा है, जिसमें एक हत्या का रहस्य है. जैसे-जैसे केस खुलता है, रिश्तों और सच के कई परतें सामने आती हैं.
Kankhajura
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- SonyLIV
14 साल की जेल काटने के बाद आशु (रोशन मैथ्यू) बाहर आता है, लेकिन उसकी आज़ादी अधूरी है. उसे पुलिस के लिए इन्फॉर्मर बनकर काम करना होगा. जब वो अपने भाई मैक्स (मोहित रैना) से मिलने गोवा जाता है, तो उसे फिर से अतीत की गलतियों और खतरनाक साजिशों से जूझना पड़ता है. ये सीरीज साल 2019 की इजराइली सीरीज Magpie का हिंदी अडैप्शन है, जिसमें गहराई, इमोशन और थ्रिल का जबरदस्त मेल है.
अगर आप इस हफ्ते कुछ नया, दमदार और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो Criminal Justice 4 और Kankhajura आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.