Aamir Khan की गर्लफ्रेंड Gauri Spratt को कब, कैसे और कहां हुआ सुपरस्टार से प्यार?

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को बॉलीवुड में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने अब तक आमिर की सिर्फ दो फिल्में 'दिल चाहता है' और 'लगान' देखी हैं, वो भी कई साल पहले.;

Update: 2025-03-17 07:37 GMT

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है. उन्होंने अपने बर्थडे पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया. आपको बता दें, गौरी बेंगलुरु से हैं, फिलहाल आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं. मीडिया से बातचीत में गौरी ने बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में दया, सच्चाई और देखभाल जैसे गुण चाहिए थे. इस पर आमिर ने मजाक में कहा, इतने गुणों के बाद तुमने मुझे चुना?

गौरी और आमिर की पहली मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन वो लंबे समय तक संपर्क में नहीं थे. दो साल पहले वो दोबारा मिले और प्यार हो गया. आमिर ने कहा, मैं एक ऐसे इंसान की तलाश में था, जिसके साथ मैं सुकून महसूस कर सकूं और तभी ये मेरे सामने थीं. दिलचस्प बात ये है कि गौरी बॉलीवुड फैन नहीं हैं और उन्होंने आमिर की सिर्फ दो फिल्में दिल चाहता है और लगान देखी हैं. वो भी कई साल पहले. इस पर आमिर ने बताया, गौरी का फिल्मी दुनिया से ज्यादा कनेक्शन नहीं है. उन्होंने अलग तरह के आर्ट्स और फिल्मों के साथ बचपन बिताया, इसलिए उन्होंने हिंदी फिल्में कम देखी हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या गौरी की बॉलीवुड से दूरी उनके रिश्ते को जमीन से जुड़ा रखती है, तो आमिर ने कहा, वो मुझे सुपरस्टार की तरह नहीं, बल्कि एक साथी की तरह देखती हैं. हालांकि, आमिर चाहते हैं कि गौरी तारे जमीन पर देखें.

गौरी की प्रोफेशनल लाइफ

गौरी का बैकग्राउंड फैशन से जुड़ा है. उन्होंने ब्लू माउंटेन स्कूल में पढ़ाई की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी का कोर्स किया. फिलहाल वो मुंबई में सैलून चला रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी का एक 6 साल का बच्चा भी है. हाल ही में आमिर ने गौरी को अपने बच्चों, परिवार और करीबी दोस्तों से मिलवाया. 12 मार्च को सलमान खान और शाहरुख खान भी आमिर के घर पहुंचे और उनकी गर्लफ्रेंड से मुलाकात की थी. तो आमिर और गौरी की जोड़ी आपको कैसी लगी?

Tags:    

Similar News