रील के बाद अब रीयल कपल की तैयारी, इन टीवी सितारों के नाम शामिल

2025 Wedding: जैसा कि हम आपको अपनी पिछली स्टोरी में बता चुके हैं कि साल 2024 में किस- किस ने की शादी, वैसे ही हम ये बताने जा रहे हैं किस टीवी स्टार की हो सकती है शादी.;

Update: 2024-12-25 07:37 GMT

Tv Couple 2025 Wedding List: जब किसी के पास सुनने और खुश करने के लिए कोई पार्टनर हो तो उसे और क्या चाहिए? हम आपको कुछ FOMO दे सकते हैं क्योंकि हम उन क्यूट टीवी कपल के बारे में बात करते हैं जिन्होंने एक- दूसरे को अपना मान ही लिया है. जैसा कि हम 2024 को अलविदा कहने वाले हैं. वहीं तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन-एली गोनी, निक्की तंबोली-अरबाज पटेल, हिना खान-रॉकी जायसवाल और शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन इन में ये कपल क्या साल 2025 में शादी कर सकते हैं?

Tejasswi Prakash-Karan कुंदररा

तेजरान बिग बॉस 15 के दिनों से ही अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस कपल को अक्सर साथ देखा जाता है, चाहे वो डिनर डेट हो, मूवी डेट हो या फिर किसी इवेंट में हाथ में हाथ डाले जाना. साथ ही इस कपल ने एक साथ कई उतार-चढ़ाव का सामना ङी किया है. तो ये कपल इस साल क्या शादी कर सकता है?

Jasmine Bhasin-Aly गोनी

बिग बॉस 14 में रहने के दौरान ही एली और जैस्मीन के बीच प्यार हो गया था और दोनों के बीच रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों ने घर के बाहर कदम रखा. बाहर निकलने के बाद ये कपल एक-दूसरे से अलग नहीं हो पाए और अपने फैंस के लिए कपल गोल सेट करते हैं. ये कपल भी इस साल शादी कर सकता है.

Shivangi Joshi and Kushal टंडन

ये हाल ही में बना न्यू कपल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. दोनों के एक-दूसरे को डेट करने और उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं. दोनों को बरसातें मौसम प्यार का में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था और फैंस उन्हें प्यार से कुशिव कहकर बुलाते थे.

Hina Khan-Rocky जैस्वाल

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और कीमोथेरेपी सेशन ले रही हैं, लेकिन उनका मानना है कि खुशियों से समझौता नहीं करना चाहिए. कुछ महीने पहले वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव की सैर पर गई थीं. एक्ट्रेस के जन्मदिन से पहले वो दोनों गोवा भी गए थे. अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम ने रॉकी को अपनी ताकत बताया था.

Nikki Tamboli and Arbaz पटेल

निक्की और अरबाज का रोमांटिक कनेक्शन बिग बॉस मराठी के सीजन 5 में शुरू हुआ, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. शो के दायरे से बाहर निकलने के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्हें अक्सर डिनर डेट पर जाते, इवेंट में शामिल होते और कैजुअल आउटिंग पर जाते देखा जाता है.

Tags:    

Similar News