क्यों लेनी पड़ी थी अनन्या पांडे की वजह से उनकी मां भावना को थेरेपी? एक्ट्रेस ने बताई वजह...

अनन्या से ज्यादा उनकी मां को ट्रोलिंग ने किया प्रभावित, जिसकी वजह से उनकी भावना पांडे को आज भी लेवी पड़ती है थेरेपी.;

Update: 2024-11-25 12:57 GMT

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस यानी अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हाल ही में उनकी मां भावना पांडे ने ऐसी चीजों में थेरेपी लेने की बात को स्वीकार किया क्योंकि वो उनसे ज्यादा अपनी बेटी की ट्रोलिंग से काफी ज्यादा परेशान होती थीं.

हाल ही में अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने शालिनी पासी, नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा किरण सजदेह के साथ एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. बातचीत के दौरान CTRL एक्ट्रेस की मां भावना ने कहा, मैं लगभग एक साल तक थेरेपी में थी, शायद उससे भी ज्यादा समय तक. मैं अभी भी थेरेपी लेती हूं, जब मुझे लगता है कि मैं ऐसी चीजें नहीं संभाल सकती, जिन्हें मैं खुद नहीं संभाल सकती. वो उस समय काफी चिंता से गुजर रही थीं. उन्हें नहीं पता था कि वो उस बात से क्यों गुजर रही है. उन्होंने बताया कि जब वो इस बारे में लोगों से बात करती थीं, तो वो उन्हें बताते थे कि उनके लाइफ में चिंतित होने जैसा कुछ भी नहीं है.

भावना नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अपनी एक्टिंग से ज्यादा फेमस हुई हैं. ये शो का तीसरा सीजन है. फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स इस साल की शुरुआत में अक्टूबर में रिलीज किया गया था. इस बीच अनन्या के पास पाइपलाइन में कॉल मी बे सीजन 2 और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक में साथ नजर आएंगी.

Tags:    

Similar News