महाकुंभ यात्रा के बाद उदास क्यों हैं Preity Zinta ? जानिए वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल हुईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा के अनुभव को साझा किया. प्रीति ने बताया कि ये यात्रा जादुई थी, लेकिन कुछ वजहों से उन्हें थोड़ा दुख भी हुआ.;
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल हुईं. उन्होंने अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया. प्रीति ने बताया कि ये यात्रा बहुत ही जादुई और खास थी, लेकिन इसके साथ ही उन्हें थोड़ा दुख भी महसूस हुआ.
उन्होंने अपने अनुभव को एक वीडियो के जरिए साझा किया, जिसमें मंदिरों के दर्शन, संगम में स्नान और पूजा-पाठ के उनके खास पल दिखाए गए. प्रीति ने बताया कि ये उनका तीसरा कुंभ मेला था और इस बार वो अपनी मां के साथ आई थीं, जिससे ये यात्रा उनके लिए और भी यादगार बन गई.
प्रीति ने लिखा कि महाकुंभ का अनुभव शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक था, लेकिन इसने उन्हें जीवन और मृत्यु के गहरे अर्थों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, मैं चाहती थी कि मैं इस चक्र से मुक्त हो जाऊं, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि अपने परिवार, बच्चों और अपनों को छोड़ने के लिए मैं तैयार नहीं हूं.
उन्होंने आगे लिखा कि आध्यात्मिक यात्रा हर किसी को अकेले ही तय करनी होती है. इंसान को अपने जीवन और परिवार से गहरा लगाव होता है, जिसे छोड़ना आसान नहीं है. प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा, हम केवल आध्यात्मिक अनुभव करने वाले जीव नहीं हैं, बल्कि हम आध्यात्मिक अस्तित्व वाले प्राणी हैं, जो इस जीवन में इंसान का रूप धारण किए हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो अपने सवालों के जवाब तलाशेंगी और तब तक 'हर हर महादेव'
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को समाप्त होगा. इसमें हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, जूही चावला और हेमा मालिनी जैसे बॉलीवुड सितारे भी इस मेले में शामिल हो चुके हैं.
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जहां श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति और आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं. प्रीति जिंटा की ये आध्यात्मिक यात्रा उनके फैंस को भी सोचने पर मजबूर कर रही है और उनके पोस्ट ने लोगों को जीवन, मृत्यु और आध्यात्मिकता के गहरे पहलुओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया.