WWE के हल्क होगन का निधन, कार्डियक अरेस्ट से दुनिया को कहा अलविदा
WWE लीजेंड हल्क होगन का 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. 6 बार के WWE चैंपियन होगन को दुनिया भर में रेसलिंग आइकॉन माना जाता था.;
रेसलिंग की दुनिया से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. WWE सुपरस्टार हल्क होगन (Hulk Hogan) का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. इस खबर के बाद उनके फैंस और रेसलिंग प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह हल्क होगन के फ्लोरिडा स्थित क्लियरवॉटर आवास पर डॉक्टरों को बुलाया गया. उनके घर के बाहर पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद थी. उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस के जरिए ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. हल्क होगन का जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था.
WWE को दिलाई नई पहचान
हल्क होगन 1980 और 1990 के दशक में WWE (तब WWF) के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे. उन्होंने अपनी दमदार पर्सनालिटी, लाल-पीले कॉस्ट्यूम, लंबे सुनहरे बाल और हैंडलबार मूंछों से फैंस के दिलों में जगह बनाई. उनका मशहूर स्लोगन ‘हल्कमेनिया’ उस दौर का आइकॉनिक टैगलाइन बन गया. 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट्स का हिस्सा, एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे दिग्गजों के साथ यादगार मुकाबले, हल्क होगन को WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था.
रेसलिंग से फिल्मों तक
रेसलिंग के अलावा हल्क होगन ने कई फिल्मों और टीवी शो में भी अभिनय किया. उन्होंने WWE को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कुछ सप्ताह पहले उनकी पत्नी स्काई ने उन अफवाहों का खंडन किया था जिनमें कहा गया था कि हल्क होगन की तबीयत गंभीर है. उन्होंने कहा था कि होगन का दिल मजबूत है और वह सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं. लेकिन आज यह खबर उनके फैंस के लिए गहरा सदमा लेकर आई है.