Yami Gautam- Emraan Hashmi निभाएंगे अहम किरदार, शाह बानो केस पर आधारित फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

फिल्म की थिएटर में रिलीज अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की योजना है.;

Update: 2025-04-24 09:23 GMT
Yami Gautam, Emraan Hashmi

यामी गौतम और इमरान हाशमी की अगली फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है. इस केस ने भारत के संविधान और लोकतंत्र में महिलाओं के अधिकारों को लेकर बड़ा बदलाव लाया था. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे शाह बानो केस के 40 साल पूरे होने पर अनाउंस किया गया.

कौन थीं शाह बानो?

शाह बानो एक मुस्लिम महिला थीं जिन्होंने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा. उनका पति खुद एक वकील था. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. शाह बानो के पास ना पैसे थे, ना समाज का साथ सिर्फ इंसाफ पाने की जिद थी. उनकी लड़ाई नारी अधिकारों, धार्मिक कानूनों और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक केस पहुंचाया और जीत हासिल की. ये मामला आज भी देशभर की लॉ यूनिवर्सिटीज में पढ़ाया जाता है.

फिल्म में किरदार

यामी गौतम शाह बानो से प्रेरित मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और इमरान हाशमी उनके पति का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म दिखाएगी कि कैसे एक महिला ने पूरी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं को उनके हक दिलाने में एक मिसाल कायम की. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुपर्ण एस वर्मा, जिन्होंने पहले Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai जैसी दमदार फिल्म बनाई थी, जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे.

Tags:    

Similar News