Yo Yo Honey Singh को 6 साल पुराने केस से मिली राहत, जानिए ‘मखना’ विवाद का पूरा मामला

इस विवाद ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब लगभग 6 साल बाद इस केस से हनी सिंह को पूरी तरह राहत मिल गई है.;

Update: 2025-09-18 10:40 GMT

बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मोहाली कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज एक पुराना केस खत्म कर दिया है. ये मामला उनके साल 2018 में रिलीज हुए चर्चित गाने ‘मखना’ से जुड़ा था. गाने में महिलाओं को लेकर इस्तेमाल किए गए कुछ आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों के कारण हनी सिंह पर FIR दर्ज हुई थी. इस विवाद ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब लगभग 6 साल बाद इस केस से हनी सिंह को पूरी तरह राहत मिल गई है.

क्यों हुआ था केस दर्ज?

हनी सिंह का गाना ‘मखना’ 2018 में रिलीज हुआ था. गाने की बीट्स और स्टाइल जहां युवाओं के बीच हिट रही, वहीं इसके बोल विवादों में फंस गए. आरोप था कि गाने में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है. इस मामले में मोहाली के मटौर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. केस IPC की धारा 294 और 509, आईटी एक्ट की धारा 67 और महिलाओं को अश्लील तरीके से दिखाने से जुड़े अधिनियम की धारा 6 के तहत दर्ज हुआ. इस FIR की शिकायत उस वक्त की पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी और एएसआई लखविंदर कौर ने की थी.

अदालत में क्या हुआ?

लंबे समय तक ये केस चलता रहा. सालों तक सुनवाई टलती रही और गाना लगातार चर्चा में बना रहा, लेकिन हाल ही में जब मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में आया, तो वहां से हनी सिंह को बड़ी राहत मिली. सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं ने खुद अदालत को बताया कि उन्हें अब FIR रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है. पुलिस ने भी इस केस की समापन रिपोर्ट अदालत को सौंप दी. इसके बाद पीठासीन अधिकारी अनीश गोयल ने FIR को रद्द करने का आदेश दिया. इस फैसले के साथ ही हनी सिंह के खिलाफ ये केस 6 साल बाद खत्म हो गया.

2019 में बना था बड़ा विवाद

हालांकि FIR 2019 में दर्ज हुई थी, लेकिन गाना 2018 से ही विवादों में था. पंजाब महिला आयोग ने गाने के बोलों पर आपत्ति जताते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया था. आयोग ने गाने पर रोक लगाने और हनी सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इस विवाद की जमकर चर्चा हुई. इस दौरान हनी सिंह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनका नाम कई बार विवादों में घिरता चला गया.

हनी सिंह और विवादों का रिश्ता

ये पहली बार नहीं है जब हनी सिंह किसी विवाद में फंसे हों. उनके कई गानों पर महिलाओं को लेकर इस्तेमाल किए गए बोल पहले भी सवालों के घेरे में आए. कई बार उन्हें कंट्रोवर्शियल लिरिक्स और रियल लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज़ के कारण सुर्खियों में रहना पड़ा. हालांकि इस बार उन्हें आखिरकार कोर्ट से राहत मिल गई है और उनके खिलाफ चला आ रहा यह केस खत्म हो चुका है.

हनी सिंह के लिए क्यों है खास यह फैसला?

ये फैसला हनी सिंह के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि लंबे समय से चले आ रहे विवाद से उनकी इमेज प्रभावित हो रही थी. अब उन्हें इस केस से पूरी तरह क्लीन चिट मिल गई है. वो बिना किसी कानूनी दबाव के अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं. कुल मिलाकर, ‘मखना’ विवाद जो करीब 6 साल तक हनी सिंह के करियर पर साया बनकर मंडरा रहा था, अब खत्म हो चुका है. अदालत के इस आदेश के बाद हनी सिंह के फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही नए गानों के साथ धमाल मचाएंगे.

Tags:    

Similar News