यो यो हनी सिंह ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाई डॉक्यूमेंट्री , इन दिन होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स पर रैपर यो यो हनी सिंह पर एक सफर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा. साथ ही पोस्टर भी हाल ही में शेयर किया है.;

Update: 2024-12-08 07:32 GMT

'द रोशंस' के बाद नेटफ्लिक्स ने म्यूजिक इंडस्ट्री का चेहरा बदलने वाले रैपर यो यो हनी सिंह पर एक नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की घोषणा की है. जी हां आपने सही पढ़ा है. यो यो हनी सिंह फेमस नाम की डॉक्यू फिल्म का निर्माण मोजेज सिंह के निर्देशन में ऑस्कर विनर सिख्या एंटरटेनमेंट करेंगे. डॉक्यूमेंट्री फिल्म सिंगर और रैपर के जीवन को दिखाएगी और फैंस को हनी सिंह के पूरे सफर के उतार-चढ़ान को बताएगी.

इस तारीख को रिलीज होगी हनी सिंह की डॉक्यू-फिल्म!

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंगर और रैपर हनी सिंह का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो माइक्रोफोन के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर कैप्शन में ये लिखा, वो नाम जो आप जानते हैं, वो कहानी जो आप नहीं जानते. एक ऐसे दिग्गज के उदय का गवाह बनें जिसने भारतीय संगीत का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया. यो यो हनी सिंह: फेमस 20 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर देखें'

हनी सिंह की डॉक्यू-फिल्म की खबर पर फैंस की खुशी

खैर, घोषणा ने हनी सिंह के फैंस को काफी खुश कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार ये आ रहा है और दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, ये बहुत बड़ा होने वाला है. तीसरे यूजर ने लिखा, पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन सिर्फ हनी पाजी के लिए लूंगा. यो यो हनी सिंह फेमस के बारे में ये जानना दिलचस्प होता कि मंच के नाम के पीछे के वास्तविक व्यक्ति के बारे में हम कितना कम जानते थे. हनी सिंह ने ब्राउन रंग, अंग्रेजी बीट और डोप शॉप जैसे सुपर डुपर हिट गाने दिए है. उनके जीवन में भारी बदलाव आया और वो कुछ सालों के लिए लोगों की नजरों से ओझल हो गये थे. बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि वो मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

Tags:    

Similar News