बीजेपी ने दिल्ली को बनाया क्राइम कैपिटल, अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
10th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी को क्राइम कैपिटल बना दिया है।
दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल सम्मान यात्रा की शुरुआत की है। इस क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दो कुर्सी नाटक से आज के घटिया पोस्टर तक आपने गत 4 माह में हर सुबह दिल्ली वालों को भाजपा को कोसा है केजरीवाल जी अब और नही दिल्ली सह पायेगी। आपका आज का पोस्टर आपके चरित्र को आपकी हताशा को दर्शाता है, भाजपा इसकी निंदा करती है और थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो इसको वापस लो।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अपनी सत्ता खोने का बदला केजरीवाल जी आप दिल्ली वालों से ले रहे हैं। केजरीवाल जी आप भाजपा को कोस लीजिए पर प्लीज दिल्ली में तनाव ना फैलाएं, दिल्ली का विकास रोक कर खजाना लूट कर आप बहुत नुकसान कर चुके अब दिल्ली का समुदाय सौहार्द ना बिगाड़िए।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा की शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
दिल्ली और एनसीआर पूरी तरह से कोहरे की चपेट में है। कई जगहों पर सड़क तक नजर नहीं आ रही। इसके साथ ही कोहरे की वजह से ट्रेनों पर असर पड़ा है। दिल्ली आ रही 26 ट्रेनें लेट हैं।
डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हश मनी केस में आज बड़ा फैसला आने वाला है।
तमिलनाडु के त्रिची में वैकुंठ एकादशी महोत्सव के अवसर पर, भगवान नामपेरुमल को 'परमपद वासल' के उद्घाटन से पहले एक जुलूस में ले जाया गया।
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य हो गई है। यह नजारा रजोकरी इलाके का है।