J&K: एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा किया पेश
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
11th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
नेशनल कांफ्रेंस (एनसी)-कांग्रेस गठबंधन ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया. मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. सिन्हा के साथ अपनी बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने गठबंधन सहयोगियों की ओर से समर्थन पत्र प्रस्तुत किए. अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया.
तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे के बाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई है. जबकि तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं. हादसे में कुछ यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं.
तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई.इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हुई. करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा. काफी प्रयासों के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है.
The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah has landed safely at Tiruchirapalli airport. DGCA was monitoring the situation. The landing gear was opening. The flight has landed normally. The airport was put on alert mode: MoCA https://t.co/5YrpllCk2m pic.twitter.com/Q8O5N6zRo6
— ANI (@ANI) October 11, 2024
त्रिची-शारजाह एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों को शुक्रवार शाम (11 अक्टूबर) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण उनका विमान एक घंटे से अधिक समय तक त्रिची हवाई अड्डे के ऊपर मंडराने को मजबूर रहा. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 141 यात्री सवार हैं.
Serious, but routine. There are procedures in place both on the aircraft and on the ground for such an occurrence in order to maximize the likelihood of a positive outcome.
— Flightradar24 (@flightradar24) October 11, 2024
JDU ने अखिलेश के बयान को किया खारिज
जदयू ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के उस बयान को खारिज कर दिया,जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा नीत राजग से बाहर निकलने की बात कही थी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर उन्हें जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से रोकने का आरोप लगाया है और महान समाजवादी नेता के नेतृत्व में अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाले कुमार से भगवा पार्टी से संबंध तोड़ने का आग्रह किया है.
NFRA ने कॉफी डे ऑडिट फर्म पर लगाया 2.15 करोड़ रुपये का जुर्माना
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के ऑडिट में कमियों के लिए एक ऑडिट फर्म और दो ऑडिटरों पर कुल 2.15 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वेंकटेश एंड कंपनी के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट दसरती वी और देसिकन जी को भी नियामक ने दंडित किया है.वे कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के वैधानिक ऑडिट के लिए नियुक्त टीम के सदस्य थे.
नासिक आर्टिलरी सेंटर में रेगुलर ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई. यह दुर्घटना लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुई. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे, जिसमें दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि दोनों ने दम तोड़ दिया.
लाओस की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को स्वदेश के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लिया था.
परमाणु हथियार मुक्त विश्व बनाने के प्रयासों के लिए जापानी संगठन निहोन हिडांक्यो को 2024 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया।हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम से बचे लोगों के इस जमीनी आंदोलन को, जिसे हिबाकुशा के नाम से भी जाना जाता है, परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व बनाने के अपने प्रयासों और गवाहों के माध्यम से यह प्रदर्शित करने के लिए शांति पुरस्कार मिल रहा है। नोबेल शांति पुरस्कार समिति ने घोषणा के बाद एक बयान में कहा परमाणु हथियारों का फिर कभी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।