दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में गिरावट, हटाए गए GRAP 3 प्रतिबंध
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
17th January live newsदेश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को GRAP 3 के प्रतिबंध हटा दिए. यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के कारण GRAP 4 प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद उठाया गया है.
पंजाब के कई शहरों में इमरजेंसी फिल्म नहीं दिखाई जा रही है. एसजीपीसी को इस फिल्म पर ऐतराज है।
अल कादिर ट्रस्ट घोटाला केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा हुई है।
चुनावी बेला में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। छात्रों के लिए बस सर्विस फ्री होगी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक सैफ अली खान केस में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
चुनावी बेला में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक और चिट्ठी लिखी है। इस दफा उन्होंने मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद रियायत देने की मांग की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणापत्र जारी करने वाली है, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। ट्रेनों की आवाजाही पर खास असर पड़ा है। वहीं सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, "एकात्मता (एक सार्वभौमिक आत्मा का सिद्धांत) भारतीय संस्कृति, भारतीय दर्शन और धर्म का सर्वोच्च आदर्श है - यदि धर्म को धर्म के अर्थ में नहीं लिया जाए... हम भारतवासी प्रत्येक प्राणी में ईश्वर को देखते हैं, यह हमारी विशेषता है और इसलिए मैं समझता हूं कि भारत विश्व को राह दिखा सकता है..."
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का सितम जारी है। दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो है।