संसद में जहरीली हवा पर संग्राम! राहुल गांधी ने PM Modi से पूछा, बच्चे दम घुटते हो रहे बड़े. आप कैसे चुप रह सकते हैं?

राहुल गांधी ने बेहद तीखे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनसे मिलने वाली “हर मां” यही चिंता जताती है कि उसका बच्चा “ज़हरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है.”

Update: 2025-11-28 10:21 GMT
राहुल गांधी महिलाओं के साथ प्रदूषण पर चर्चा करते
Click the Play button to listen to article

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, कई शहरों में प्रदूषण “खतरनाक” स्तर पर बना हुआ है और हर जगह माता-पिता अपने बच्चों की सेहत को लेकर डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, मैं जिन भी माताओं से मिलता हूँ, वे एक ही बात कहती हैं उनका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है. वे थकी हुई हैं, डरी हुई हैं और गुस्से में हैं.

राहुल गांधी ने बेहद तीखे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनसे मिलने वाली “हर मां” यही चिंता जताती है कि उसका बच्चा “ज़हरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है.” उन्होंने कहा कि परिवार “थके हुए, डरे हुए और गुस्से में” हैं, क्योंकि हर साल प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और केंद्र की ओर से कोई ठोस कदम नहीं दिख रहा है.

 

राहुल गांधी ने स्थिति को “स्वास्थ्य आपातकाल” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि भारत के बच्चे “हमारी आंखों के सामने घुट रहे हैं” लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. राहुल ने कहा, मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने दम घुटते हुए बड़े हो रहे हैं. आप कैसे चुप रह सकते हैं? आपकी सरकार में न कोई तत्काल कार्रवाई दिखती है, न कोई योजना, न कोई जवाबदेही.

राहुल ने कहा, भारत को तुरंत संसद में वायु प्रदूषण पर विस्तृत बहस करनी चाहिए और इस स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए एक सख्त और लागू होने वाली कार्ययोजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, हमारे बच्चों को साफ हवा चाहिए बहाने और ध्यान भटकाने वाली बातें नहीं, क्योंकि स्वच्छ हवा हर बच्चे का बुनियादी अधिकार है.

राहुल गांधी ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है उसमें वे कुछ माताओं से हुई अपनी बातचीत का आठ मिनट का वीडियो भी साझा किया है जिसमें ये महिलाएं वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर इसे गंभीरता से ना लेने की बातें भी कह रही हैं. 

Tags:    

Similar News