अंबेडकर टिप्पणी: भाजपा सरकार ने 'एक्स' से अमित शाह का भाषण हटाने को कहा: कांग्रेस
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
19 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुरदासपुर जिले में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार रात कथित विस्फोट हुआ. पुलिस ने गुरुवार को "विस्फोट" की खबर मिलने के बाद जांच शुरू की.
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2025 से वीजा इंटरव्यू के लिए नियुक्ति पाने का उचित अवसर सुनिश्चित करने और प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए बदलाव कर रहा है.
कांग्रेस ने एक ईमेल का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि भाजपा सरकार ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' से गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण को हटाने को कहा है. कांग्रेस के दावों पर भाजपा या एक्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.
तिरुपति के लड्डू बनाने में पशु चर्बी के कथित उपयोग को लेकर उठे विवाद के लगभग तीन महीने बाद अब तेलंगाना के भद्राचलम स्थित श्री सीता रामचंद्र स्वामी देवस्थानम में घी की खरीद को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना के एक जहाज से टकराने के बाद पलटी 'नील कमल' नौका की क्षमता 90 यात्रियों की थी. लेकिन उसमें 100 से अधिक लोग सवार थे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार से प्याज के निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क हटाने और प्याज उत्पादकों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया.
तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे व पूर्व मंत्री केटी रामा राव के खिलाफ पिछले साल फरवरी में हैदराबाद में फॉर्मूला ई कार रेसिंग इवेंट लाने में कथित अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज किया है. इस मामले में केटीआर के नाम से मशहूर रामा राव को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
संसद में भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला तेज करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि अगर अंबेडकर का संविधान नहीं होता तो शाह ‘कचरा बीनने वाले’ होते.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई तट के पास नौसेना के एक जहाज के इंजन परीक्षण के दौरान उनकी नौका से टकराने के एक दिन बाद दो यात्री, एक पुरुष और एक बच्चा अभी भी लापता हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों जहाजों पर सवार 113 लोगों में से 13 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया.